1 Minute Nude Scene

1 Minute Nude Scene: आज भी Bollywood में nude scene देना कोई साधारण बात नहीं है। ऐसे में अगर हम 90s की बात करें तो न्यूड सीन के बारे में शायद ही कोई सोच भी सकता हो। लेकिन उसे दौर में जब माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी ऐक्ट्रेस अपने टैलेंट के दम पर सिनेमा जगत में छाई हुई थी, वही एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी जिसने अपनी बोल्डनेस के दम पर रातों-रात ग्लैमर इंडस्ट्री में आग लगा दी थी, हालांकि ये एक्ट्रेस बहुत ही कम समय तक बॉलीवुड में टिक पाई, लेकिन इस  तरह की बोल्ड सींस की वजह से यह एक्ट्रेस रातों-रात बन गई Star।

ये भी पढ़ें: Hina Khan Bold Look: धड़कनें हो जाएंगी तेज, जब आप देखेंगे हिना का ये ग्लैमरस लुक, Social Media पर फोटो हुई वायरल

किया 1 Minute Nude Scene और बन गई स्टार 

एक समय था जब बॉलीवुड की अधिकांश एक्ट्रेस बोल्ड सीन देने से कतराती थी और उस टाइम सोनम बख्तावर खान एक ऐसी एक्ट्रेस आई जब उन्होंने 1 Minute Nude Scene किया और इसी सीन ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

16 वर्ष की उम्र में ली बॉलीवुड में एंट्री 

सोनम बख्तावर खान की इंडस्ट्री में एंट्री उसे समय हुई जब श्रीदेवी, जूही चावला, माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेस बॉलीवुड में नाम कमा रही थी। 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की, श्रीदेवी माधुरी, दीक्षित और जूही चावला जैसी नामी गिरामी हस्तियों के सामने अपनी इमेज बनाना वाकई में बहुत ही मुश्किल भरा काम था। लेकिन उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी जिसने उन्हें रातों रात सेंसेशन बना दिया। 

पार बोल्डनेस की इंतहा 

सोनम बख्तावर खान अपने समय की काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस थी, उनका बिकिनी लुक अक्सर चर्चा में रहता था। लेकिन फिल्म मिट्टी और सोना की वजह से वो रातों-रात सेंसेशन बन गई। इस दिन में उन्होंने चंकी पांडे के साथ काम किया था और न्यूड सीन दिए थे, ये फिल्म सुपरहिट  हुई थी। 

चॉकलेट के लालच में दिया न्यूड सीन 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले सोनम न्यूड सीन के लिए राजी नहीं थी, लेकिन उसे चॉकलेट के लालच दिया गया जिसके बाद उन्होंने न्यूड सीन करने के लिए हामी भर दी थी। इस बारे में उन्होंने E टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया। उन्हें बोला कि वो बहस नहीं करना चाहती थी, वो उस सीन में कंफर्टेबल नहीं थी, लेकिन बाद में उनकी आंटी को बुलाया गया और चॉकलेट देने का वादा किया। जिसके बाद में इस सीन के लिए तैयार हो गई।

20 साल की उम्र में हो गई थी प्रेग्नेंट 

16 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत करने वाली सोनम बहुत कम समय तक की बॉलीवुड में टिक पाई क्योंकि 20 साल की उम्र में वो प्रेग्नेंट हो गई और उसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ फॉरेन सेटल होने का फैसला लिया।

शादी के बाद हुआ तलाक

आपको बता दें कि सोनम के पति त्रिदेव फिल्म के डायरेक्टर थे। दोनों की शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चली और 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया। 

उनका इस तरह अचानक इंडस्ट्री से गायब होना लोगों को परेशान कर दिया, लेकिन उनके किरदार और लुक्स को कोई भी नहीं भूल पाया। उनकी लास्ट फिल्म इंसानियत थी जो 1994 में रिलीज हुई, उसके बाद वो कभी भी टीवी या फिल्में नहीं नजर आई, हालांकि वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट शेयर किया करतीहैं।