Tanya Mittal: Big Boss 19 Show की Third Runner Up रही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक साधारण सी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से बिग बॉस तक का सफर तान्या (Tanya Mittal) ने तय किया। शो में भले ही उन्हें झूठी और फेक जैसे Tags मिले हो लेकिन वो एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज थी। शुरू से लेकर आखिरी तक उन्होंने एंटरटेनमेंट कम नहीं होने दिया, यही वजह है कि घर से बाहर आकर हो गई है उनकी बल्ले बल्ले! आईए जानते हैं कैसे?
तान्या मित्तल कौन है? से Tanya Mittal The Actress का सफर
भले ही आज से कुछ दिनों पहले लोग ये सर्च करते हो कि तान्या मित्तल कौन है? लेकिन आज शायद ही किसी को बताने की जरूरत है कि तान्या मित्तल कौन है? बिग बॉस 19 के बाद Tanya Mittal The Actress को पूरा देश जान चुका है। ऐसा लगता है कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद तान्या का फ्यूचर काफी ब्राइट होने वाला है। आगे आपको पता चल जाएगा कि हम उन्हें द एक्ट्रेस क्यों कह रहे हैं।
क्या एकता कपूर देगी पहला ब्रेक?
फुल इंटरटेनमेंट के पैकेज तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अप्रोच किया है और उन्हें काम का ऑफर दे डाला। Big Boss की मालिका को टीवी की मालिका ने Direct Approach किया, अब तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें उनके करियर का पहला ब्रेक मिल चुका है। इतना ही नहीं बिग बॉस 19 से बाहर निकलते ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की किस्मत के सितारे बुलंदी पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: OMG! गलती से भी न देखने जाएं Superhit मूवी Tere Ishq Mein, जानिए 3 कारण
सलमान ने की तारीफ
तान्या मित्तल कौन है? के सवाल के जवाब में हम बस यही कहेंगे कि तान्या मित्तल बिग बॉस की थर्ड रनर अप ही नहीं बल्कि उन चुनिंदा सदस्यों में है जिनकी तारीफ खुद सलमान खान ने की। भले ही लोगों ने इन्हें रोस्ट किया हो लेकिन ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने उनकी खूब तारीफ की उन्होंने यहां तक भी कह दिया की तान्या के बिना ये सीजन कुछ भी नहीं था। सलमान खान से इस तरह की तारीफ वाकई मे बहुत कम घरवालों को मिलती है।
तान्या ने कहा- मेरा कैरियर शानदार होने वाला है
बिग बॉस 19 में घर से बाहर निकलते ही उन्होंने इस के साथ बातचीत की और एकता कपूर से मिले ऑफर के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनका राहु अच्छा चल रहा है और उन्हें जो भी फिल्म और प्रोजेक्ट मिलेंगे वो उन्हें जरूर करेगी। तान्या आया हुआ मौका गंवाना नहीं चाहती। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि उनका करियर अच्छा होने वाला है।
बिग बॉस 19 में भले ही तान्या मित्तल ने खूब धमाल मचाया हो लेकिन अब देखना ये है कि एक्टिंग की दुनिया में वो कितना कमाल करती है? क्या वाकई में उनका राहु अच्छा चल रहा है या ये भी फेक होगा? आने वाला समय बता देगा। लेकिन फिलहाल देखना ये है कि वो एकता कपूर के किस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी या ये दुबई वाली मिठाई बकलावा की तरह ही फेक होगा।
तान्या का बिग बॉस का सफर
बिग बॉस शो एक ऐसा शो है जो इंसान की शख्सियत ही बदल देता है। तान्या मित्तल के अनुसार जब वो बिग बॉस के अंदर गई थी तो वो सीधी सादी और चुपचाप रहने वाली लड़की थी, जिसे छोटी-छोटी बातों पर रोना आता था। लेकिन बिग बॉस के घर के माहौल ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना शुरू किया और इतना ही नहीं अपने हक के लिए उन्होंने लड़ाई भी की। उनके अनुसार बिग बॉस में उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
