Call Merging Scam फोन फ्रॉड का एक ऐसा तरीका है जिसकी पहचान करने में बहुत मुश्किल होती है। स्कैमर्स Conference Call या Call Merge फीचर का इस्तेमाल करते हैं और विक्टिम से सेंसेटिव इनफॉरमेशन रिवील करने या पैसा ट्रांसफर करने का Scam करते हैं।
Scammers किसी भी गवर्नमेंट, बैंक या कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कॉल करते हैं और इमरजेंसी बता कर Victims को डराते हैं और Call Merge करने को बोलते हैं।
Victims को Job Invite का कॉल आता है और Friend का Reference देकर आने वाली Call Waiting को Conference पर लेने के लिए बोला जाता है।
दरअसल जिस काल को दोस्त की कॉल बताकर कॉन्फ्रेंसिंग कराई जाती है वो कॉल बैंक की तरफ से होती है। और Scammers उठाते हैं ON Call OTP Feature का गलत फायदा।
यदि एक बार स्कैमर आपका ओटीपी जान लेते हैं तो आपका बड़ा नुकसान होता है इसलिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए-
किसी Unknown Number से कॉल आए तो Call Merging या Call Conferencing के लिए मना कर दें।
किसी Unknown Number से कॉल आए तो Call Merging या Call Conferencing के लिए मना कर दें।