Bollywood Queen Katrina Kaif: 2003 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना कैफ के बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो कि आगे चलकर वो बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस होगी। अपनी खूबसूरती और टैलेंट की वजह से काफी सुपरहिट मूवीस (Super Hit Movies of Katrina Kaif) की। कैटरीना न सिर्फ फेमस अदाकारा है बल्कि धर्म के प्रति उनकी विशेष आस्था है। विकी कौशल से शादी के बाद वो हर रीत रिवाज़ बहुत ही मन से निभाती हैं। आईए जानते हैं उनकी पांच बेस्ट मूवीस के बारे में-
ये हैं Bollywood Queen Katrina Kaif की पांच लोकप्रिय फ़िल्म
पिछले कुछ वर्षों में कैटरीना ने जो फिल्मों में जो भूमिकाएं निभाई हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वो न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित करती हैं। बल्कि हर तरह के कैरेक्टर को में जान डाल देती। उनकी पांच फिल्मे हैं नमस्ते लंदन, वेलकम, अजब प्रेम की गजब कहानी, सिंह इस किंग और टाइगर।
नमस्ते लंदन (Namaste London)

Bollywood Queen Katrina Kaif ने नमस्ते लंदन में एनआरआई की भूमिका में नजर आई थी। वो पहले तो भारतीय से शादी करने और भारत में बसने से इनकार कर देती है लेकिन जब अक्षय कुमार से उनकी दोस्ती होती है तो वो इस दोस्ती का फायदा उठाने की कोशिश करती हैं। अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आपको ये जरूर देखनी चाहिए क्योंकि कैटरीना कैफ की बेस्ट फिल्मों में से एक है नमस्ते लंदन! अपने देश के प्रति एक भारतीय में कैसी भावना होनी चाहिए, उसे इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।
वेलकम (Welcome)

ये एक कॉमेडी मूवी है, जिसमें कैटरीना कैफ बनी है एक गुंडे की बहन। कैटरीना कैफ की ये मूवी Proove करती है कि कैटरीना किसी भी तरह के रोल को बड़े ही सहज तरीके से निभा सकती हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सीधे-साधे लड़के से प्रेम हो जाता है उसके बाद फिल्म में होते हैं कॉमेडी से भरे Twists and Turns।
अजब प्रेम की गजब कहानी(Ajab Prem Ki Gajab Kahani)

ये एक Romantic Movie है। Bollywood Queen Katrina Kaif ने इस मूवी में एक क्रिश्चियन लड़की का किरदार निभाया है। जिसे एक सीधे-साधे लड़के से प्रेम हो जाता है। इस फिल्म में न सिर्फ आपको कॉमेडी देखने को मिलेगी, बल्कि इसमें इमोशंस भी कमाल के हैं। इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे।
सिंह इस किंग (Singh is King)

अक्षय कुमार के साथ कैटरीना की जोड़ी काफी कमाल की है। सिंह इस किंग मे कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ लीड रोल निभाया है। इस फिल्म के Songs काफी फेमस हुए। यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी।
एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)

कैटरीना और सलमान खान की मूवी एक था टाइगर के सारे पार्ट्स कमाल के थे। रिलीज होने के बाद सारे पार्ट को बहुत पसंद किया गया। टाइगर के Songs भी काफी पॉपुलर हुए।
ये भी पढ़ें: Dragon Movie Review: मूवी देखने से पहले जानिए Social Media पर क्या हैं Reviews?
बीते सोमवार को प्रयागराज में कैटरीना कैफ महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हुई। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया। वायरल तस्वीरों में कैटरीना परमार्थ निकेतन शिविर में नजर आ रही है। इन तस्वीरों में छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा भी दिखाई पड़ रही है। आपको बता दें कैटरीना कैफ के पति और बॉलीवुड के फेमस अभिनेता विकी कौशल ने हाल ही में छावा की जिसमें उन्होंने संभाजी का किरदार निभाया था।