Champions Trophy Semifinal
Champions Trophy Semifinal

Champions Trophy Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से डिफेंडिंग टीम पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कल न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला गया जिसमें बांग्लादेश की हार हुई। इस मैच को न्यूजीलैंड ने जीता और पाकिस्तान टीम का टॉप 2 में रहना मुश्किल हो गया। बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमें टूर्नामेंट(Champions Trophy Tournament) से बाहर हो गई है। अभी पाकिस्तान की भिड़न्त बांग्लादेश के साथ ग्रुप राउंड में होगी लेकिन उसे मैच का कोई भी मतलब नहीं होगा। आईए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीम पहुंची है? 

Champions Trophy Semi Final में इन टीमों ने मारी Entry

कल के मैच के बाद स्पष्ट हो गया कि सेमीफाइनल(Champions Trophy Semifinal) में न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम पहुंच चुकी है। आपको बता दे भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ हुआ था, जिसमें भारतीय टीम की जीत हुई थी। टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ था, IND vs PAK Champions Trophy के Match मे Indian Team ने 6 Wicket से जीत हासिल की। ये लगातार तीसरी बार है जब Indian Team Champions Trophy Semifinal में पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने भी बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब इंडियन टीम के हिसाब से सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा। 

Champions Trophy Semifinal Schedule; कहाँ होगा मैच

Group A से Indian Team का Champions Trophy 1st Semi Final खेलना पक्का है। 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) पर पहले सेमीफाइनल का आयोजन किया जाएगा। भारत की प्रतिद्वंदी टीम कौन सी होगी अभी इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। यदि भारतीय टीम की पोजीशन ग्रुप ए में पहले नंबर पर है तो ग्रुप बी के दूसरे नंबर की टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का मैच खेलेगी।

आपको बता दे इस समय ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं। यदि भारतीय टीम ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर होगी तो ग्रुप बी की पहले नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल का मैच खेलना होगा। 

पाकिस्तान में होगा दूसरा सेमीफाइनल

Champions Trophy 2nd Semi Final Match पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को 5 मार्च को खेलेगी। भारतीय समय अनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 से होगी। इंडियन टीम और न्यू जीलैंड टीम अपने सेमीफाइनल से पहले एक और महत्वपूर्ण मैच खेलेंगी। 

Champions Trophy 2025 के अगले मैच में ये टीमें होगी आमने-सामने

चैंपियंस ट्रॉफी में अगला मुकाबला इंडियन टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच 2 March को खेला जाएगा। ये ग्रुप राउंड का मैच भी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। IND vs NZ का ये मैच Group A में दोनों टीमों की पोजीशन डिसाइड करने वाला होगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी उसे ग्रुप ए में टॉप पोजीशन मिलेगी और जो मैच हारेगी उसे दूसरा स्थान मिलेगा। 

IND vs NZ Champions Trophy का अगला मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस मैच में दोनों दमदार टीम में आपस में भिड़ने वाली है। देखना ये है कि कौन सी टीम किस पर भारी होगी। 

ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: Semifinal से एक कदम दूर है भारतीय टीम, 8 साल पुराना हिसाब किया बराबर

Indian Team Squad: रोहित शर्मा (Indian Team Captain), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (Wicket Keeper), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह। 

New Zealand Team Squad: विल यंग, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे,  डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (Wicket Keeper), मिशेल सेंटनर (New Zealand Team Captain),माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, रचिन रविंद्र, विलियम ओरोर्के, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, और जैकब डफी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *