ICSI Result: Institute of company secretaries of India की तरफ से ICSI CS Professional Program December 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सुबह 11:00 Professional Program का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा चुका है। टॉप 3 में लड़कियों ने बाजी मारी है। यदि अपने आवेदन किया था तो आप ऑफिशियल वेबसाइट(ICSI Official Website) पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट से आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे?
ICSI Result Check करें
ICSI CS Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको दूसरी विंडो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां पर मांगे गए डिटेल्स को Enter करना होगा।
उसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट उसके सामने खुलकर आ जाएगा आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ICSI Result में लड़कियों ने जीता मैदान
आज यानी 25 फरवरी 2025 को इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज की तरफ से आईसीएसई CS Exam Result जारी कर दिया गया है। खुशी की बात यह है कि प्रोफेशनल प्रोग्राम Old Syllabus 2017 के तहत Rank 1 पर कशिश गुप्ता हैं, जबकि Rank 2 रुचि एस जैन को प्राप्त हुई है। वहीं दिव्यानी निलेश सावना Rank 3 पर है। वही प्रोफेशनल प्रोग्राम न्यू सिलेबस,2022 के तहत नम्बर वन पोजीशन पर है याशी धरम मेहता, दूसरे नंबर पर पी नितिन थेजा, तीसरी रैंक हासिल हुई है। परविंदर कौर को और चौथी रैंक नित्या शेखर शेट्टी को। ICSI CS Result 2025 से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह से Girls इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
30 दिन के अंदर मिल जाएगा रिजल्ट मार्क स्टेटमेंट
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार ICSI की तरफ से परीक्षा में शामिल हुए परीक्षा रितु को उनका रिजल्ट मार्क स्टेटमेंट (Hard Copy) रिजल्ट जारी होने के 30 दिनों के अंदर उनके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर भेज दिया जाएगा। यदि रिजल्ट की हार्ड कॉपी 30 दिनों के अंदर नहीं मिलती है तो परीक्षार्थियों को exom@icsi.edu.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क करना होगा।
आपको बता दे आईसीएसई की तरफ से प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा 21 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 26 अगस्त 2024 से आवेदन शुरू हो चुके थे।
क्या होती है ICSI CS परीक्षा?
जो लोग कंपनी सेक्रेटरी (CS) के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उन्हे ICSI CS Exam देना पड़ता है। इस एग्जाम को इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया की तरफ से ऑर्गेनाइज कराया जाता है। ICSI के द्वारा संचालित कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो जाता है उन्हें CS कोर्स करने का मौका मिलता है। यदि आप फाइनेंशियल या लीगल मामलों में इंटरेस्ट रखते हैं तो कंपनी सेक्रेटरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
क्या होता है Company Secretary?
कंपनी सेक्रेटरी किसी भी कंपनी के एडमिनिस्ट्रेशन या लीगल एक्टिविटीज को हैंडल करने वाला ऑफिसर होता है। इतना ही नहीं कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करने के बाद बोर्ड आफ डायरेक्टर के चीफ एडवाइजर के रूप में भी कार्य किया जा सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो CS Course करने के बाद करियर के बहुत से रास्ते खुल जाते हैं।
ICSI CS Exam Pattern
ICSI की तरफ से हर वर्ष चार बार CSEET का एग्जाम शेड्यूल किया जाता है। ये एग्जाम जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में आयोजित किया जाता है। पेपर में चार Section होते हैं। हर Section 35 प्रश्न और 50 अंको का होता है। परीक्षा पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हर विषय में काम से कम 40% अंक और सभी विश्व में कुल मिलाकर 50% अंक हासिल करने अनिवार्य होते हैं।