rcb playing 11 salt virat will create stir bat
rcb playing 11 salt virat will create stir bat

RCB Playing 11: T20 फ़ॉर्मेट की सबसे बड़ी सीरीज IPL 2025 का शुभारंभ 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसका क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार भी 10 टीमें IPL की ट्रॉफ़ी के लिए मैदान पर अपना खेल दिखाते हुए नजर आने वाली है, हालाँकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार मैच काफ़ी ज़्यादा रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि इस बार सभी टीमों में बदलाव हुए हैं. सभी टीमों में खिलाडी चेंज हुए है.

Rajat Patidar को मिली है RCB की कमान

IPL 2025 का पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच में खेला जाना है दोनों ही टीमें अच्छे खिलाड़ियों से भरी हुई है. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार के हाथ में है. आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को टीम का हिस्सा नहीं  बनाया है. ऐसे में सभी की नजर युवा कप्तान पर रहेगी.

RCB में हुए है बड़े बदलाव

RCB का अब तक का IPL सफर इतना शानदार नहीं रहा है टीम में कई बड़े खिलाड़ियों के होने के बाद भी टीम IPL में ज़्यादा शानदार परफॉर्मेंस नहीं कर पाई है ऐसे में इस बार टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं और उम्मीद लगायी जा रही है कि RCB इस बार कुछ कमाल करके दिखाएगी. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जिस तरह से विराट कोहली का प्रदर्शन देखने को मिला है इसका फ़ायदा RCB को IPL में भी मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

ऐसी होगी RCB Playing 11?

आरसीबी ने IPL 2025 के लिए अपनी टीम में कई बड़े खिलाडियों को शामिल किया है, जिसमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, इंग्लैंडके विकेटकीपरबल्लेबाज फिल साल्ट, भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा, अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल है, जबकि RCB ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया गया था. ऐसे में सभी की नजरें RCB की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है जो कि इस प्रकार हो सकती है.

आईपीएल 2025 के लिए RCB की संभावित Playing 11

1. विराट कोहली
2.
फिल साल्ट (विकेटकीपर)
3.
रजत पाटीदार (कप्तान)
4.
लियाम लिविंगस्टोन
5.
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
6.
क्रुणाल पांड्या
7.
टिम डेविड
8.
भुवनेश्वर कुमार
9.
सुयश शर्मा
10.
जोश हेजलवुड
11.
यश दयाल

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: नेट पर पसीना बहाते दिखे थाला, खूब लगाए चौके-छक्के, झूम उठे Dhoni के फैंस