KKR vs RCB Predicted Playing 11 Update
KKR vs RCB Predicted Playing 11 Update

KKR vs RCB Predicted Playing 11: इस बार इंडियन प्रीमियर लीक (IPL) 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों में अधिक है ,और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का ये मुकाबला फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट देने वाला है | और हम आपको बात दें की यह मैच कोलकाता के इडन गार्डन में खेला जायेगा। आइये जानते हैं KKR vs RCB Predicted Playing 11, संभावित टीम की जानकारी, पिच रिपोर्ट और मैच प्रीव्यू।

KKR vs RCB Match Details

मैच : KKR vs RCB
टूर्नामेंट : इंडियन प्रीमियर लीक (IPL)
तारीख : 22 मार्च 2025
समय : 7:30 बजे (IST)
स्थान : इडन गार्डेन्स, कोलकाता
लाइव स्ट्रीमिंग : स्टार स्पोर्ट्स और जिओ सनेमा

RCB Playing 11: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला बहुत ही धमाकेदार होने वाला है | क्युकी इस बार दो बेहतरीन टीमें KKR vs RCB जोरदार टक्कर में हैं।
ये बात तो सब जानते है की आईपीएल ले पिछले सीज़न का ख़िताब KKR ने ही जीता था और इस बार भी वो यही चाहेंगे की जीत के साथ आगाज किया जाये | लेकिन एक बार RCB भी अपने बेहतरीन प्लेयर्स के साथ शानदार नजर आ रही है | और उनके पास कई सरे बेहतरीन खिलाडी भी है, RCB Playing 11 में धाकड खिलाडी नजर आयंगे।

आपको पता है इस बार इंग्लैण्ड के खतरनाक आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इस बार RCB के लिए खेलते नजर आने वाले है, लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे उनके पास ताबड़तोड़ बैटिंग के आलावा जरुरतमंद गेंदबाजी भी है, एसे में लियाम लिविंगस्टोन काफी जबर्दस्त साबित हो सकते है | हालांकि टिम डेविन भी RCB का हिस्सा है।

KKR vs RCB Predicted Playing 11: संभावित प्लेयिंग 11

KKR: क्विंटन डिकोक, अजिंक्य अहाने,वेंकटेश अय्यर, अंगक्रश रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन्, हर्षित राना, एनरिक नोर्टेजे, वरुण चक्रवर्ती।

RCB: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, टिम डेविन, कुणाल पंडया, सुयस शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन।

इसके साथ ही अब तक की सबसे ज्यादा फैन्स सपोर्ट वाली टीम RCB IPL 2025 के 18 वें सीजन में ट्रोफी अपने नाम करना चाहेगी, और इस बार के संयोग को लेकर जो बाते चल रही है, लकी नंबर 18, क्युकी ये आईपीएल का सीजन नंबर भी है और विरत कोहली का जर्सी नंबर भी यही है।

KKR vs RCB का यह मुकाबला जबरदस्त होने वाला है KKR अपने घरेलु मैदान पर RCB को हराने की कोसिस करेगी, जबकि RCB अपनी दमदार बैटिंग से पलटवार करेगी।  यह देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम बाजी मारती है!

ये भी पढ़े: RCB Playing 11: साल्ट-विराट बल्ले से मचाएंगे धमाल, भुवनेश्वर की फिरकी में फसेंगे बल्लेबाज, ऐसी होगी RCB की प्लेइंग इलेवन