Google pixel 9 features
Google pixel 9 features

Google pixel 9 features: हर बार की तरह इस बार भी पिक्सल सीरीज में कई जबरदस्त फीचर्स और अपग्रेड देखने को मिलेंगे गूगल ने अपने स्मार्टफोन google pixel 9 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ यह फोन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है आईए जानते हैं Google pixel 9 के फीचर्स से जुड़ी कुछ खास बातें  जो इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं।

Google pixel 9 features क्या है खास

Google pixel 9 features: Google pixel 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्पले Google sensor G4 चिपसेट 50 MP ka प्राइमरी कैमरा और 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, साथ ही 7 साल का  Android अपडेट्स का वादा है।

और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है नया Edge-to-Edge Display, जिससे स्क्रीन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है इसमें always on display फीचर भी है जिससे नोटिफिकेशन देखने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें: अब आपका Apple iPhone बन जाएगा DSLR, तगड़ी आएगी फोटो-वीडियो, रखें इन बातों का ध्यान!

Google pixel 9 features: camera DSLR जैसा experience

पिक्सल सीरीज हमेशा के से ही अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है और Google pixel 9 कैमरा में और भी शानदार है, इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (IOS) के साथ जिससे क्लियर और डिटेल्स इमेज मिलेगी। 12 MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 48 MPटेलिफोटो लेंस जिससे 5X ऑप्टिकल जूम मिलेगा, AI ब्रेस्ट नाइट साइड और सुपर रेज जूम जिससे लो लाइट फोटोग्राफी बेहतरीन होगी, नया MOTION MODE जिससे एक्शन शॉट को कैप्चर करना आसान होगा, real tone technology जिससे स्क्रीन टोन को नेचुरल दिखने में मदद मिलेगी।

Google pixel 9 features: battery and charging

4700 mAh की बड़ी बैटरी जो पूरे दिन आसानी से चलेगी, नया battery saver mode जिससे बैटरी लाइफ और बेहतर होगी,45 वाट चार्जिंग , reverse wireless charging जिससे अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकेगा।यह फ़ोन सबसे दमदार बैटरी वाले फ़ोनों मेंसे एक होने वाला है।

Google Pixel 9 Price & Availability

Google pixel 9 की कीमत अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 70000 के आसपास हो सकती है भारत में यह फोन फ्लिपकार्ट और गूगल स्टोर पर उपलब्ध होगा अमेरिका और यूरोप में इसे Pre order करने का ऑप्शन मिलेगा, इस फोन को लेकर लोगों में अधिक उत्साह है, और यह फोन मार्केट में धूम मचाने वाला है।

फोटोग्राफी और विडियो ग्राफी करने वालो के लिए यह फ़ोन बसत आप्शन हो सकता है क्युकी जिस प्रकार की काम्मेरा क्वालिटी इसमे डी गयी है और मोशन फीचेर्स को ऐड किया गया है यह सब एक विडियोग्राफर और फोटोग्राफर के लिए वरदान है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Camera है इतना दमदार की रह जाएंगे हैरान, ये Monster कैमरा आता है Leica Lense के साथ