Kangana Ranaut net worth
Kangana Ranaut net worth

Kangana Ranaut net worth: बॉलीवुड फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री(Kangana Ranaut ), फिल्म निर्माता एवं भारतीय राजनीतिज्ञ हैं वह 2024 में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के नेतृत्व में सांसद भी चुनी गई हैं, जब कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी( BJP) के टिकट पर नामांकन दाखिल किया, तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया । । 

 उनकी नेट वर्थ( Kangana Ranaut Net Worth) करोड़ों में है । उनके पास आलीशान बंगले, महंगी कारें, करोड़ों के गहने, और कई इन्वेस्टमेंट हैं । आइए जानते हैं कि कंगना रणौत कितनी अमीर हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है । 

 Kangana Ranaut net worth मुंबई और मनाली में करोड़ों के बंगले 

 कंगना रणौत का घर उनकी शाही लाइफस्टाइल को दर्शाता है । उनके पास मनाली और मुंबई में करोड़ों की संपत्ति है । हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित कंगना का यह खूबसूरत बंगला करीब 25 करोड़ रुपये का बताया जाता है । मुंबई में कंगना के पास पांच बेडरूम वाला आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये है । मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में कंगना रणौत का एक शानदार ऑफिस भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है । 

 Kangana Ranaut Car Collection महंगी गाड़ियों का शौक 

 Kangana Ranaut net worth में शामिल हैं कंगना रणौत को लग्जरी गाड़ियां, इन्हे गाड़ियों  का बहुत शौक है । उनके कार कलेक्शन में शामिल हैं कंगना के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं उनके पास कर कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज़ बेंज GLE SUV शामिल है दोनों गाड़ियों की कीमत लगभग 1.56 करोड रुपए है जिसका जिक्र उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में किया है 

ये भी पढ़ें: Chhaava OTT Release: कब और कहां देख सकते हैं Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की लोकप्रिय फिल्म?

 Kangana Ranaut Jewellery करोड़ों के गहनों की मालकिन 

 जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत के पास 6 किलो 700 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 5 करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है वहीं उनके पास 60 चांदी भी है जिसके कीमत 50 लाख से अधिक है वही लगभग 3 करोड रुपए से अधिक के डायमंड ज्वेलरी भी कंगना के पास है! 

 Kangana Ranaut Investments शेयर मार्केट और बीमा में निवेश 

 Kangana Ranaut net worth में कंगना रणौत अपने फाइनेंस को लेकर भी काफी सतर्क हैं और उन्होंने शेयर बाजार और बीमा पॉलिसी में निवेश कर रखा है । Manikarnika flicks Pvt. Ltd. कंपनी में 9999 शेयर उनके नाम पर हैं । LIC की 50 पॉलिसी, जिन्हें उन्होंने साल 2008 में खरीदा था । इन निवेशों से उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिलता है । 

 Kangana Ranaut Earnings फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कितनी कमाई होती है? 

 कंगना रणौत बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं । कंगना एक फिल्म के लिए वह करीब 15 से 25 करोड रुपए वसूलते हैं वही ब्रांड और एंडोर्समेंट भी उनकी कमाई का अच्छा खासा जरिया है एक ब्रांड विज्ञापन के लिए कंगन करीब 3 से 3.5 करोड रुपए तक चार्ज करती हैं!

 Kangana Ranaut Net Worth: कितनी है कुल संपत्ति

 चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, कंगना के पास ₹ 200000 की नगदी है उनकी कुल चल संपत्ति 28 करोड रुपए से अधिक है और 62 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है! 

 कंगना रणौत न सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं बल्कि वह करोड़ों की संपत्ति की मालिक भी हैं उनके पास आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियां, करोड़ों की ज्वेलरी, और मजबूत इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो है ।

ये भी पढ़ें: Malaika Arora का बोल्ड अंदाज़, अवॉर्ड शो में ग्लैमरस लुक्स में बढ़ाया इंटरनेट का पारा!