Hardik Pandya ex-wife Natasha clean board in love again
Hardik Pandya ex-wife Natasha clean board in love again

भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya और उनकी एक्स वाइफ नताशा के तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी नताशा अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ाने को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे फैंस के बीच में चर्चा बहुत तेज हो गई है उन्होंने अब साफ कर दिया है कि अब वह नए रिश्तों के लिए तैयार है नताशा अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ाने को लेकर क्या बड़ा बयान दिया है आईए जानते हैं।

नताशा और Hardik Pandya का रिश्ता काफी चर्चा में रहा दोनों ने 2020 में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों में दूरियां बढ़ने लगी और आखिरकार यह दूरियां तलाक के बाद हमेशा के लिए हो गई, अब नताशा ने अपने दिल की बात दुनिया के सामने रखी है नताशा में हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि वह नई जिंदगी और नए रिश्तों के लिए पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा है ।

नताशा ने किया खुलासा!

नताशा ने अपने इंटरव्यू में कहा है की वह उन रिश्तो को महत्व देती हैं जो विश्वास और समाज पर आधारित होते हैं उन्होंने कहा है कि “मैं सार्थक रिश्तो को महत्व देता हूं जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं मुझे लगता है कि प्यार को मेरी यात्रा की प्रशंसा करनी चाहिए ना कि उसे परिभाषित करना चाहिए” हम आपको बता दें कि नताशा अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुकी हैं नताशा द्वारा कही गई बात के बाद साफ है कि वह जिंदगी में अब आगे बढ़ चुकी हैं!

और उन्होंने कहा “मैं आने वाले समय को लेकर बहुत उत्साहित हूं मैं निश्चित रूप से नए अनुभव एवं नए अवसरों और शायद नए प्यार के लिए भी तैयार हूं मैं जिंदगी को पूरी तरह अपनाना चाहती हूं और सही समय आने पर सही रिश्ता खुद व खुद बन जाएगा”

Hardik Pandya और नताशा दोनों आगे बढ़ चुके!

नताशा और Hardik Pandya अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं नताशा भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को नए सिरे से जी रही हैं वही हार्दिक पांड्या अपने क्रिकेट करियर और कथित नए रिश्ते में व्यस्त हैं,

Hardik Pandya की रुमाल गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया से जुड़ाव!

भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से रिलेशनशिप को लेकर हार्दिक पांड्या इन दिनों सुर्खियों में है। Hardik Pandya को इन दिनों ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है जिससे फैंस के बीच अफवाहें तेज हो गई हैं हार्दिक ने भी अपनी जिंदगी में मूव ऑन किया है हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया है!

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer की तूफानी पारी! IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमाए 97 रन, फैंस बोले…