Lemon For Dark Spots: चेहरे के जिद्दी काले धब्बों से परेशान महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद भी अगर रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो यह समय है प्राकृतिक उपाय अपनाने का Lemon For Dark Spots यह एक ऐसा बेहतरीन घरेलू नुस्खा है जो आपकी त्वचा को साफ करने और दाग धब्बों से मुक्ति दिला सकता है हम आज बात करने जा राहे है कैसे आप बिना किसी परेशानी के सिर्फ घरेलू उपाय से अपने स्किन से दाग धब्बे गायब कर सकते हैं और अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं तो चलिए जानते है नींबू की मदद से दाग धब्बे कैसे हताएं (Lemon For Dark Spots)?
Lemon For Dark Spots : नींबू और शहद की मदद से करें दाग धब्बे साफ
चेहरे से दाग धब्बों को हटाने के लिए आप नींबू और शहर का प्रयोग कर सकते हैं को मॉइश्चराइजर रखता है और साथ ही दाग धब्बे और पिगमेंटेशन को हटाने में भी मदद करता है इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच शहद लेने और इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें अब इस मिश्रण को अपनी डार्क स्पॉट पर लगे और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें शहद स्क्रीन को हाइड्रेट करता है और नींबू दाग धब्बों को हल्का करता है जिससे त्वचा ग्लोइंग दिखती है।
ये भी पढ़ें: Tips For Diabetes Control: जानें कैसे रखें शुगर कंट्रोल 5 आसान टिप्स !
Lemon For Dark Spots: नींबू और एलोवेरा का मिश्रण
चेहरे से दाग धब्बों को हटाने के लिए नींबू और एलोवेरा का मिश्रण भी काफी हद तक कारगर होता है इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलना है और फिर इसे डार्क स्पॉट पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ देना है उसके बाद गुनगुने पानी से धो लेना है एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट और हील करता है जबकि नींबू दाग को हटाने का काम करता है
Lemon For Dark Spots: नींबू और टमाटर का मिश्रण
स्क्रीन से दाग धब्बों को साफ करने के लिए नींबू और टमाटर का मिश्रण भी लगाया जा सकता है इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच टमाटर का गुड़ा ले और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अपनी स्क्रीन पर लगाए कल 10 15 मिनट के बाद चेहरा वॉश कर ले जिससे चेहरे के मुंहासे दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा साथ ही चेहरे की चमक भी पड़ेगी।
Lemon For Dark Spots: नींबू और हल्दी का मिश्रण
नींबू और हल्दी के मिश्रण का इस्तेमाल करके चेहरे से दाग धब्बों को हटाया जा सकता है जिसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस लेना है और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलना है फिर इस पेस्ट को अपनी स्क्रीन पर लगे 10 मिनट बाद धो ले हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को साफ और चमकदार बनाते हैं
नींबू के इस्तेमाल से पहले इन बातों का ध्यान रखें
नींबू को सीधे त्वचा पर लगाने से बचें हमेशा किसी न किसी चीज के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें, और खास बात यह है कि जब धूप में जाने से पहले नींबू का इस्तेमाल न करें वरना स्किन जल सकती है, नींबू के इस्तेमाल से स्किन को बेदाग और चमकदार बनाए जा सकता है यह एक सस्ता और आसान सरल उपाय है।
ये भी पढ़ें: Roasted Garlic Benefits in Hindi: भुने लहसुन के Amazing Benefits जानकर रह जाएंगे हैरान