Earthquake Breaking News hindi
Earthquake Breaking News hindi

Earthquake: भारत चीन और बांग्लादेश तक महसूस किए गए म्यांमार में आए भूकंप(Earthquake) के झटके, कितनी थी तीव्रता, म्यांमार में गिरी गगनचुंबी इमारतें, ढोल के गुब्बारे से ढाका पूरा इलाका और येसी भीषण तबाही की लोग अपना घर तो छोड़े ही उसके साथ उन्हे पूरा इलाका खाली करना पड़ गया, भूकंप (Earthquake) के तेज झटके ने किसी को सोचने समझने का मौका भी नहीं दिया, कितनी हुई मौत आईए जानते हैं पूरी खबर।

Earthquake: कितनी थी तीव्रता

म्यांमार में लगातार 1 घंटे में तीन बार भूकंप (Earthquake) आया जिसमें दो झटके तो 12 मिनट के अंदर ही महसूस किए गए रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 और दूसरे झटके की तीव्रता 7.0 और तीसरे झटका की तीव्रता 4.9 मापी गई है,

दक्षिण पूर्व एशिया में शुक्रवार को आए दो तेज भूकंप(Earthquake) के सको ने जमकर तबाही मचाई थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें हिल गई इस दौरान एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत धराशाही हो गई बैंकॉक में ऊंची ऊंची छतों वाली पूलो से पानी बहकर सड़कों पर आ गया इसके अलावा शहर के साथ-साथ पड़ोसी म्यांमार में भी लोग दहशत में देखे गए प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी केएफजेड  भूवैज्ञानिक केंद्र ने बताया की दोपहर के भूकंप का केंद्र म्यांमार में 10 (6.2 मील) की किलोमीटर की गहराई में था।

Earthquake: बजने लगी थी मौत की घंटी

दोपहर 1:30 पर भूकंप आने पर इमारत में अलार्म बजने लगे और घबराए हुए लोगों को घनी आबादी वाले मध्य बैंकाक में ऊंची इमारत और होटल की सीढ़िया से नीचे उतर गया वह भूकंप (Earthquake) के बाद दोपहर की तपती गर्मी और आग उगलते सूरज के बीच सड़कों पर ही खड़े रहे! येसी भीषण तबाही की लोग घर तो घर अपना पूरा इलाका चहोने के लिए मजबूर हो गए, क्युकी भूकंप Earthquake के झटके ने किसी को संभालने और सोंचने का मौका भी नहीं दिया

म्यांमार के प्रधानमंत्री ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाई है ग्रेटर बैंकॉक इलाके में 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं और यहां कई ऊंची इमारतें भी हैं।

Earthquake: तबाही वाला भूकंप 

भूकंप इतनी तेज था कि करीब 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक में भी इसके झटके महसूस किए गए बैंकॉक पुलिस का कहना है कि दोपहर में थाई राजधानी में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में निर्माण अधीन ऊंची इमारत डर गई और अब तक दो लोगों के मौत की बात सामने आई है पुलिस के मुताबिक बैंकॉक के लोकप्रिय चतुचक मार्केट के पास की यह घटना है।

यह भी पढ़े: Man got Pregnant: रिपोर्ट देख डॉक्टर भी रह गए दंग!