Good news is coming to Salman Khan's house, she is going to become a mother
Good news is coming to Salman Khan's house, she is going to become a mother

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के घर इन दिनों कुछ खास चल रहा है। चारों तरफ सिर्फ एक ही बात हो रही है कि उनके परिवार में जल्द ही कोई नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि अभी तक किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन हवा में फैली खुशबू कुछ नया कह रही है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान को मुंबई की एक मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया। वीडियो में अरबाज हाथ में एक फाइल लिए हुए दिख रहे थे, जबकि शूरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। इस वीडियो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। लोग कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही सलमान खान (Salman khan) के घर में किलकारियां गूंजेंगी।

परिवार की चुप्पी ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

सबसे खास बात ये है कि इस खबर पर अभी तक अरबाज खान या शूरा खान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ मिलने लगी हैं। लोग सलमान खान (Salman khan) के परिवार को एडवांस में बधाई दे रहे हैं और अब सबको उस पल का इंतजार है जब परिवार खुद यह खुशखबरी साझा करेगा।

Salman Khan के घर आई असली ईद

अगर ये खबर सही साबित होती है, तो सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर मामा बनने जा रहे हैं। उनके फैंस भी इस गुड न्यूज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पहले से ही परिवार में बच्चों को लेकर जो प्यार है, उसमें अब एक और नन्हा चेहरा जुड़ने वाला है। भाईजान के घर ये खबर किसी त्यौहार से कम नहीं  मानी जा रही।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में जब भी कोई खुशखबरी आती है, वह नेशनल न्यूज बन जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। अरबाज खान और शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरों ने जैसे ही तूल पकड़ा, फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। शूरा का मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर दिखना और उनका बेबी बंप साफ नजर आना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जल्द ही परिवार में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। ये खबर सिर्फ अरबाज और शूरा के लिए नहीं, बल्कि सलमान खान (Salman khan) के चाहने वालों के लिए भी बेहद खास है। मामा बनने की राह पर भाईजान फिर से चल पड़े हैं!

ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Divorce: शादी के 9 साल बाद दिव्यांका का तलाक,जाने क्या है खबर?