Nora Fatehi Death News
Nora Fatehi Death News

Nora Fatehi Death News Real Or Fake? नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में उनका गाना ‘Snake’ काफी वायरल हुआ लेकिन इसके साथ ही वायरल हो गई उनके मौत की खबर! दरअसल नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ये न्यूज़ आ रही है कि एक एडवेंचर स्पोर्ट के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। क्या ये वायरल खबर सच है या महज एक अफवाह? चलिए जानते हैं-

Nora Fatehi Death News 

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बंजी जंपिंग करती दिखाई दे रही है इस वीडियो के कैप्शन पर ये तक लिख दिया गया कि “बॉलीवुड के लिए बुरी खबर! मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही का हुआ निधन।” इतना ही नहीं पोस्ट करने वाले ने नोरा फतेही को टैग भी कर दिया गया लेकिन जब इस न्यूज़ का Fact Check किया गया तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी निकला। वीडियो में ये भी दिखाया जा रहा है कि गिरने के बाद महिला की मौत नहीं होती। सिर्फ लाइक और व्यूज पाने के लिए इस तरह की न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल की जाती है। हालांकि अभी नोरा फतेही या उनके परिवार की तरफ से संबंध में कोई भी ऑफिशल बयान नहीं दिया गया है। 

Nora Fatehi का Snake हुआ Viral

वायरल खबर तो पूरी तरह से झूठी है लेकिन इस खबर से बिल्कुल भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि Nora एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। उनका लेटेस्ट गाना है Snake। ये Song यूट्यूब पर इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दे दो सप्ताह पहले Snake Song रिलीज किया गया था, जिसमें वो अमेरिकी सिंगर और रैपर जेसन डेरूल के साथ थिरकती हुई नजर आ रही है। मात्र 24 घंटे में इस गाने पर ढेर सारे व्यूज आ गए। आपको बता दे दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो पर ये गाना टॉप 2 पर रैंक कर रहा है। 

ये भी पढ़ें: Allu Arjun Net Worth: केवल Production House ही नही इन जगहो से होती है Allu Arjun की मोटी कमाई

Snake को मिले 87 मिलियन से भी ज्यादा Views

स्नैक रिलीज होते ही वायरल हो गया और इसने टॉप 2 सॉन्ग की रैंकिंग भी हासिल कर ली। अभी तक इस गाने को 87 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें Snake युटुब म्यूजिक वीडियो लिस्ट में टॉप 4 पर अपनी पोजीशन बनाए हुए हैं। यदि आपने अभी तक ये गाना नहीं देखा है तो आप इसे यूट्यूब में जाकर देख सकते हैं। नोरा फतेही ने इस गाने को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के हैंडल पर भी शेयर किया है।

https://youtu.be/2q_k8JuqyV0?si=1RQHAYVVGvaUfG6d

Social Media पर एक्टिव हैं Nora

नोरा फतेही(Nora Fatehi) की डेथ की न्यूज़ बिल्कुल झूठी है। इस तरह की न्यूज़ पर विश्वास नहीं करना चाहिए। नोरा अपनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। आए दिन उनके नए-नए पोस्ट उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 16 में Amitabh Bachchan को मिली धमकी, वीडियो हुआ वायरल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *