Breaking News: भारत ने Mission Sindoor का किया ऐलान , पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन
Breaking News: भारत ने Mission Sindoor का किया ऐलान , पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन

भारत ने Mission Sindoor नाम से एक अभियान चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के अड्डों पर हमला किया गया। पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद यह कार्रवाई की गई। भारत ने कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया। यह मिशन भारत की आतंक के खिलाफ सख्त नीति का साफ संदेश है।

Mission Sindoor: भारत का मजबूत जवाब

भारत ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में Mission Sindoor शुरू किया। इस हमले में 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि इसका जवाब ज़रूर दिया जाएगा।

भारत ने लिया एक्शन

Mission Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoJK में मौजूद आतंकियों के अड्डों पर हमला किया। कुल 9 जगहों को टारगेट किया गया। खास बात यह रही कि पाकिस्तान की सेना या आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया। यह दिखाता है कि भारत ने सोच-समझकर और संयम के साथ यह मिशन चलाया। तीन बड़े आतंकी अड्डों को बनाया गया निशाना

Breaking News: भारत ने Mission Sindoor का किया ऐलान , पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन
Breaking News: भारत ने Mission Sindoor का किया ऐलान , पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन

Mission Sindoor में भारत ने तीन खास जगहों पर मिसाइल हमले किए:

1. मुजफ्फराबाद (PoK): आतंकियों की बड़ी प्लानिंग यहीं से होती थी।
2. कोटली (PoK): घुसपैठ और ट्रेनिंग का मुख्य केंद्र।
3. बहावलपुर (पाकिस्तान): कई आतंकी संगठनों का गढ़।

इन ठिकानों पर हमला करके भारत ने साफ कर दिया कि वह अब सिर्फ बातें नहीं करेगा, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर सीधे एक्शन लेगा। Mission Sindoor ने ये भी साबित किया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

Breaking News: भारत ने Mission Sindoor का किया ऐलान , पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन
Breaking News: भारत ने Mission Sindoor का किया ऐलान , पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत का बड़ा एक्शन

आतंक के खिलाफ भारत का संकल्प

Mission Sindoor सिर्फ एक हमला नहीं था, बल्कि यह भारत का यह दिखाने का तरीका था कि वो आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। इस ऑपरेशन में बहुत सावधानी बरती गई ताकि आम लोग सुरक्षित रहें और कोई बड़ी लड़ाई न हो।
भारत ने ये भी दिखाया कि वो शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई देश या समूह हमारे देश पर हमला करेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। Mission Sindoor ने पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें: India Pakistan News: 7 मई को देशभर के 244 ज़िलों में होगा सुरक्षा अभ्यास, बढ़ते तनाव के बीच केंद्र की तैयारी!