Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah एक ऐसा शो है जो की एक लंबे अरसे से दर्शकों के मन मे घर बन चुक चुका है। इस टीवी सीरियल का हर एक कैरेक्टर अपने आप में ही इस शो की जान है। बीते कुछ समय से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी को न देखकर फैंस काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों में यह बात देखने को मिल रही है कि मुनमुन दत्ता शो छोड़ चुकी है। इसी कड़ी में मुनमुन दत्ता ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो अपलोड करके सच्चाई सांझा की है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah वायरल वीडियो
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है। ऐसे में बबीता जी का शो में ना देखना फ्रैं के लिए काफी निराशाजनक है। एक लंबे समय से यह शो दर्शकों का फेवरेट रहता आया है। फिलहाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक नई ट्रक के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ समय से शो में हॉरर कॉमेडी देखने को मिल रही है जिसमें मुनमुन दत्ता यानी की बबीता जी को दर्शक काफी मिस कर रहे हैं। इस तरह अचानक बीच शो में से बबीता जी का गायब होना फैंस के लिए काफी निराशाजनक है।
View this post on Instagram
अफवाह हमेशा सच नहीं होती
मुनमुन दत्ता के शो को छोड़ने की इन अफवाह पर रोक लगाने के लिए मुनमुन दत्ता ने हाल ही में प्रतिक्रिया जाहिर की है। मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो के सेट पर ही नजर आ रही है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाते हुए लिखा कि “अफवाह हमेशा सच नहीं होती” जो इस बात का साफ संकेत है कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है और जल्द ही वह वापसी करती नजर आएंगी। इस वीडियो में मुनमुन ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का जंप सूट पहना हुआ है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस ने चैन की सांस ली है।
शो में दिखाया जा रहा है हॉरर साइड
मौजूदा समय में शो में हॉरर साइड देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसाइटी के लोग पिकनिक के लिए गए हुए हैं जहां एक भूतनी का साया उनसे टकरा चुका है। इस भूतनी का पता सबसे पहले आत्माराम भिड़े को लगता है। भूत को देखकर भिड़े की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। फिलहाल चल रहे ट्रैक में जेठालाल, कोमल हाथी, डॉक्टर हाथी, बबीता जी और अय्यर शो में देखने को नहीं मिल रहे हैं। मुनमुन दत्ता के साथ-साथ सेंस को इन सभी किरदारों की वापसी का भी काफी इंतजार है।