MP Tourism: हम सभी के मन में Goa का नाम सुनते ही एक बड़ा सा समंदर की बड़ी-बड़ी लहरें आवाज और सूरज की धीमी धीमी रोशनी दिमाग में घूमने लगती है। हर साल गोवा में सुंदरता का नजारा लेने के लिए हजारों पर्यटकों की भी लगती है। लोग देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी Goa के समंदर की रेतीली जमीन को देखने के लिए आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी एक ऐसा गांव है। जिसका नजर बिल्कुल हो बहू Goa के समुद्री तट की याद दिलाता है। इतना ही नहीं चंबल की नदी के किनारे बसे इस गांव को Mini Goa के नाम से भी जाना जाता है।
Mini Goa को देखने के लिए आते हैं हजारों पर्यटक
कंवला गाँव की आकर्षक से बड़ी विशाल चंबल नदी की वजह से इस गांव को Mini Goa कहा जाता है। चंबल नदी का एक किनारा इतना ज्यादा चौड़ा है की नदी के दूसरे पर को देखना बेहद मुश्किल है। हालांकि इस नदी को देखकर बिल्कुल समुद्र जैसा फील आता है। यहां का नजारा देख लोगों को गोवा जैसी फुल आती है। हालाकिं इस क्षेत्र में दो बड़ी-बड़ी चट्टानें है। जो नदी के बीचो-बीच आयरलैंड की तरह दिखाई देती है। जिसकी वजह से यह और ज्यादा आकर्षित लगता है।
बारिश के दिनों में लगता है पर्यटकों का मेला
मंदसौर का कंवला गांवमिनी गोवा और रतलाम के सैलाना क्षेत्र को मिनी पचमढ़ीके नाम से काफी जाना जाता है। यहां बारिश के दिनों में मानो जैसे पर्यटकों का मेला सा लगता है। हालांकि इस बार जुलाई का महीना शुरू होने से पहले ही बारिश होना शुरू हो गई है जिसकी चलते यहां पर अभी से काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
आंखों को सुकून देता है समंदर की लहरों वाला सनसेट
कंवला गांव जिसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है यहां का जो वातावरण है वह बेहद शांतिपूर्ण और सौम्या है। यहां की हरियाली और नदियां मन को एक अनोखा सुकून देती है अगर आप प्रकृति से प्रेम रखते हैं तो आपको यकीनन यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदर सा सनसेट जरूर पसंद आएगा। यहां पर लोग दोपहर में कैंपिंग करना पसंद करते हैं और शाम को चंबल नदी के किनारे टकराती लहरों के बीच सनसेट देखना लोगों को बेहद पसंद है। मानसून के मौसम में यह मजा दुगना हो जाता है।
2020 में दुनिया के सामने आया यह नाम
दरअसल इस गांव के नाम को मिनी गोवा 2020 में चंबल नदी के प्राकृतिक सौंदर्य के कारण दुनिया के सामने आया। हालांकि यह अभी बड़े-बड़े पर्यटक स्थल के रूप में तो विकसित नहीं हुआ है। लेकिन अगर आप यहां पर पिकनिक का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं तो आपको अपने साथ छोटी बड़ी चीजों को लेकर आना होगा।