Cricket के मैदान में कई सारे ऐसे खिलाड़ी आते जाते रहते हैं। जहां कुछ खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह को पक्का कर लेते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं। जिनका खराब प्रदर्शन टीम में उनकी जगह फिक्स नहीं बन पाता है। लेकिन आज हम आपको Cricket के मैदान में लगे कैसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं। जिसे तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है। इतना ही नहीं Cricket के T20 फॉर्मेट में बना यह रिकॉर्ड अपने आप में ही एक मिसाल है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
T20 Cricket में वेस्टइंडीज खिलाड़ी का दोहरा शतक
Cricket के T20 फॉर्मेट में दोहरा शतक बेहद टेढ़ी खीर है। लेकिन वेस्टइंडीज का ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल है। 2022 में यह कारनामा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। 32 साल के इस खिलाड़ी ने अमेरिकी कॉम्पिटीशन अटलांटा के दौरान यह कारनामा किया था। जहां उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी से मैदान में रन बटोरे थे। बल्कि क्रिकेट के मैदान में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया था। खिलाड़ी ने सिर्फ 77 गेंद का सामना करते हुए 205 रनों की ना बात पारी खेली थी।
ARE YOU NOT ENTERTAINED?!
Rahkeem Cornwall put Atlanta Fire on top with a DOUBLE century going 205*(77) with 2️⃣2️⃣ MASSIVE sixes 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/1iRfyniiUw
— Minor League Cricket (@MiLCricket) October 6, 2022
यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने कराया Captain Cool के नाम का ट्रेडमार्क, किया आवेदन इस प्रोडक्ट को करेंगे लॉन्च
205 रनों की पारी में लगाए 22 चौके और 17 छक्के
क्रिकेट के मैदान में रहकीम कार्निवल की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली जो हर गेंद पर अपने बल्ले से चौक या छक्के लग रहे थे। उन्होंने इस दौरान गेंदबाजों की जमकर बखियां उधेड़ दी और 266 के स्ट्राइक रेट के साथ 22 गगन चुंबकीय के और 17 चौके लगाकर नाबाद 205 रनों की तूफानी पारी खेली।
बल्लेबाज ने मारा 110 मीटर लंबा छक्का
रहकीम कार्निवल ने अपनी शतकीय की पारी के दौरान सबसे लंबा छक्का भी मारा था उन्होंने पांचवी ओवर में ओशैन थॉमस के खिलाफ 210 मीटर का लंबा छक्का मारा। यह छक्का स्टेडियम की छत पर गिरने के बाद बाहर चला गया था। हालांकि 9 वेंओवर में 111 मीटर लंबा छक्का मार कर उन्होंने अपना ही इस रिकार्ड को तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: ENG Series : दूसरे टेस्ट में Team India के खेमे में बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को चुकानी पड़ी हार की कीमत