टीवी की दुनिया का जाना हमारा नाम Shweta Tiwari एक ऐसा फेस है, जिसको काफी पापुलैरिटी मिली फिलहाल Shweta Tiwari टीवी की दुनिया से दूर है लेकिन वे अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर काफी चर्चाओं का विषय बनी रहती है। और पलक तिवारी दोनों का मां बेटी का डूओ फैंस को काफी पसंद आता है। आपको बता दें कि Shweta Tiwari बेटे रेयांश और बेटी पलक तिवारी के साथ वेकेशंस पर गई है। वैसे तो इंस्टाग्राम पर Shweta Tiwari और पलक काफी सुर्खियों में रहती है लेकिन फिलहाल वह अपने वेकेशंस की तस्वीरों को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई Shweta Tiwari तस्वीरें
हाल ही में Shweta Tiwari अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर सांझा की है, जिसे देखकर हर किसी का बस यही कहना है कि वह दोनों मां बेटी नहीं बल्कि बहाने लग रही है। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस टैलेंटेड ही नहीं काफी खूबसूरत भी है और उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि उम्र तो केवल एक नंबर है।
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी अपने बच्चों के साथ मॉरीशस पर वेकेशंस के लिए गई है। उन्होंने अपनी तस्वीर जब सोशल मीडिया हैंडल पर शेर की तो उन्हें वायरस होते हुए देर नहीं लगी। इन तस्वीरों को देखकर हर किसी का बस यही कहना है कि श्वेता तिवारी उमर को भी मात देती हैं। फैशन के मामले में ही नहीं फिटनेस में भी वह अपनी बेटी से चार कदम आगे हैं।
श्वेता के इस लुक के फैंस हुए दीवाने
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही श्वेता तिवारी की तस्वीरों में वह एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट बिकनी में नजर आ रही है, जिसे उन्होंने एक फ्लैट मिनी स्कर्ट के साथ कैरी किया है। इस लुक में भी वह काफी आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। सिंपल हूप इयररिंग्स और ओवर साइज़ड सनग्लासेस श्वेता के इस लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर रहे हैं। अपनी तस्वीर सांझा करते हुए श्वेता ने लिखा ‘मैजिक बाय द बीच’। उनके कैप्शन से ही उनके वेकेशंस के मूड का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। श्र्वेता तिवारी ही नहीं, उनकी बेटी भी काफी चर्चाओं में रहीं।
View this post on Instagram
पलक का लुक भी रहा चर्चाओं का विषय
श्वेता तिवारी चाहे इंडस्ट्री में फिलहाल काम नहीं कर रही लेकिन उनकी बेटी पलक तिवारी एक उभरती सितारा है। पलक सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी है। अपने फैशन सेंस को लेकर भी पलक काफी सुर्खियां बटोरती है। फैमिली के साथ इस वेकेशन पर पलक काफी बोल्ड और ट्रेंडिंग नजर आईं।
इस वेकेशन पर एक नहीं बल्कि पालक के दो लुक्स काफी अट्रैक्शन पॉइंट रहे। जिसमें पहले लुक में उन्होंने रेड स्पॉटी बिकिनी पहनी हुई है, जिसे उन्होंने ब्लैक लेस शॉर्टस् के साथ स्टाइल किया है इसके अलावा दूसरे लुक में अलग में एक वाइब्रेट पिक कुरेशिया को-ओर्ड सेट पहना हुआ है, जिसमें सेल डिटेलिंग भी दी गई है। पालक की पर्सनेलिटी के साथ यह दोनों ही लुक्स काफी ग्लैमरस नजर आ रहे हैं।
कुछ ऐसी रही फैमिली ट्रिप
श्वेता तिवारी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ काफी खुश नजर आए। इन तस्वीरों में उनके फैमिली बोन्ड को साफ देखा जा सकता है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि नो मेकअप लुक नेचुरल स्माइल और खुले बाल के साथ वे दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आ रही है। उनके फैमिली बाॅन्ड को देखते हुए तस्वीरों पर फैंस काफी अच्छे कमेंट्स करते नजर आए हैं, जिसमें एक फैंन ने लिखा ‘यह दोनों मां बेटी कम बहाने ज्यादा नजर आ रही है’, एक यूजर ने लिखा ‘दोनों की उम्र का पता ही नहीं लगाया जा सकता है’, इसके साथ-साथ एक फैंस में लिखा श्र्वेता के बच्चे उनकी जान है और वह उन्हें पूरा समय देती है’।