टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर खिलाड़ी Shikhar Dhawan ने बीते साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ऐलान किया था। Shikhar Dhawan बांग्लादेश के खिलाफ टीम के साथ आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था इस दौरान वह तीन पारियों में 18 रन बनाने में कामयाब हुए थे। करियर की शुरुआत में हल्का-फुल्का प्रदर्शन करने वाले Shikhar Dhawan को असली पहचान ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक लगाकर मिली थी। हालाकिं अब धवन ने अपने संन्यास पर बात की है और उन्होंने उसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिसकी वजह से धवन को जल्द ही संन्यास लेना पड़ा।
Shikhar Dhawan ने खोले कई बड़े राज
इंटरनेशनल क्रिकेट साल अलविदा कहने वाले Shikhar Dhawan ने हाल ही में अपनी किताब में अपने करियर से जुड़े कई सारे राज खोले हैं। शिखर धवन ने ऑटोबायोग्राफी “द वन” के लॉन्च पर कई सारी हम चीजों का भी खुलासा किया है। उन्होंने उसे खिलाड़ी का भी नाम बताया है जिसकी वजह से उनके क्रिकेट करियर का अंत हो गया।
मैं समझ चुका था कि अब मेरे करियर का अंत हो गया है
अपनी ऑटोबायोग्राफी “द वन” के प्रमोशन से पहले मीडिया रिपोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में धवन ने उसे खिलाड़ी का नाम खोलते हुए अपनी बात कही उन्होंने कहा कि
“मैं बहुत सारे 50 रन बना रहा था। मैंने 100 रन नहीं बनाए। लेकिन मैं बहुत सारे 70 रन बनाए हैं। लेकिन जब ईशान किशन ने पहली बार 200 रन बनाए तो मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा कि ठीक है बेटा शायद अभी है तुम्हारे करियर का अंत साबित हो सकता है। मेरे अंदर से एक आवाज आई और देखो वही हुआ। हालांकि उसके बाद मेरे बहुत सारे दोस्त मुझे भावात्मक सहारा देने के लिए भी आए। उन्हें लगा कि शायद मैं निराश हो जाऊंगा। लेकिन नहीं मैं उसे समय को सिर्फ इंजॉय कर रहा था।”
इंग्लैंड में नहीं कर पाया कुछ खास कमाल
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,
“मैं घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले भी मैं लगातार मैदान पर रन बना रहा था। और शतक भी लग रहा था लेकिन ओपनर के तौर पर मेरा औसत सिर्फ 40 का है। इंग्लैंड में मैं कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैं वहां पर तीन बार गया। लेकिन कुछ खास मामला नहीं बैठा। लेकिन यही मेरी जिंदगी है और जो चीज मैंने हासिल की है
उसे मैं काफी खुश हूं। T20 वर्ल्ड कप 2021 में मेरा नाम नहीं आएगा। मुझे यह अंदाजा पहले ही हो चुका था लेकिन सभी लोग मेरी कहानी जानना चाहते थे। मुझे इस बारे में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था। क्योंकि कुछ भी बदलने वाला नहीं है।”
क्रिकेट के मैदान पर शिखर धवन के आंकड़े
क्रिकेट के मैदान पर गब्बर के नाम से मशहूर शिखर के आंकड़े काफी ज्यादा मजबूत है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है। धवन ने 167 वनडे मुकाबला खेलते हुए 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं। जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा धवन ने 34 टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 40.61 की औसत के साथ 2315 रन बनाए हैं। जिसमें उनका व्यक्तिगत स्कोर 190 रनों का रहा है। हालांकि T20 क्रिकेट में धवन ने अपनी एक अलग की छाप छोड़ी थी और 68 मैच में 27.92 की औसत के साथ 1749 रन बनाए थे। जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: 22 छक्के.. 17 चौके… T20 Cricket में इस खूंखार बल्लेबाज ने लगाया दोहरा शतक, गेंदबाजों के उड़ाएं परखच्चें