Shefali Jariwala एक ऐसा नाम जो की हाल ही में पूरे इंडस्ट्री को सदमा देकर जा चुका है। हाल ही में हुई Shefali मौत के बाद शेफाली से जुड़े हुए कई सच सामने आ रहे हैं। चाहे वह पारस छाबड़ा का प्रेडिक्शन हो या फिर उनके डेब्यू सॉन्ग के खुलासे। ऐसे में Shefali Jariwala की इनकम को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है। हाल ही में रिपोर्ट्स के अनुसार Shefali देने वाला अपने एक टीवी शो के लाखों फीस चार्ज करती थी। यह और बात है कि अपने डेब्यू सॉन्ग के लिए उन्होंने बहुत ही कम फीस चार्ज की थी। अपने गाने के बाद शेफाली कुछ बॉलीवुड फिल्म और कुछ साउथ फिल्मों में भी नजर आईं।
किस-किस जरिए से पैसा कमाती थी Shefali Jariwala
आपको बता दें कि साल 2002 में कांटा लगा गाने से डेब्यू कर Shefali से दीवाना रातों-रात एक उभरता सितारा बन चुकी थी जो कि आज हमारे बीच नहीं है। शुक्रवार रात को कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई यह खबर सभी के लिए दिल दिलाने वाली थी। 42 साल की उम्र में काफी फिट रहने वाली Shefali ऐसे अचानक इस दुनिया को छोड़कर चली गई। ऐसे में लोगों में उनकी प्रॉपर्टी को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि शेफाली जरीवाला किस-किस जरिए से पैसा कमाती थी और वह क्या फीस चार्ज करती थी।
करोड़ों में थी शेफाली जरीवाला की नेटवर्थ
टीवी पर शेफाली जरीवाला कुछ खास नजर नहीं आती थी। बिग बॉस से पहले नच बलिए टीवी शो में शेफाली नजर आई थी। इसके बावजूद भी उनकी कुल संपत्ति एक मिलियन डॉलर थी जो कि भारतीय रुपए में 8.54 करोड रुपए होती है। टीवी और फिल्मों से दूर थी लेकिन वह स्टेज परफॉर्मेंस और शूज करती थी, जिसकी वह छोटी-मोटी नहीं लाखों रुपए में फीस चार्ज करती थी। सूत्रों की माने तो अपने 1 शो के लिए शेफाली जरीवाला 25 लख रुपए तक चार्ज करती थी जो कि केवल 35 से 40 मिनट का होता था।
बस इतनी थी डेब्यू सॉन्ग की फीस
कांटा लगा गाने से शेफाली ने पुराने गानों को रीमेक करने का एक नया ट्रेंड उसे दौर में शेफाली ने शुरू किया था। इस गाने के बाद कई पुराने गाना का रीमेक उस समय बनाया जाता था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अपने पहले गाने के लिए शेफाली ने मात्र 7 हजार रुपए की फीस ली थी। फीस चाहे कितनी भी काम क्यों ना हो इस एक ही गाने से रातों-रात शेफाली ज़रीवाला स्टार बन चुकी थी और इसी गाने की वजह से वह आज तक सभी के दिलों में बसी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: 44 साल की उम्र में बीच पर हुसैन के जलवे बिखेरती नजर आई Shweta Tiwari , 24 साल की बेटी को दी टक्कर..