Rail Fare Hike: साल की शुरुआत से ही देश में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में रेलवे IRCTC) ने भी अपने टिकट नियम और उनकी कीमतों में कई बदलाव किए हैं। जुलाई महीने की शुरुआत से ही (IRCTC) भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए चौका देने वाला नियम जारी किया है। 1 जुलाई 2025 से रेल की टिकट कीमत (Rail Fare Hike) की बढ़ा दिया गया है।
IRCTC ने अपना एक नया नियम Railway Train Fare Hike के नाम से शुरू किया है, जिसमें लंबी दूरी वाली सभी ट्रेन टिकट की कीमत पहले से ज्यादा देनी होगी। दिल्ली से पटना और मुंबई जाने वाली ट्रेन पर काफी असर दिखने वाला है।
पहले के मुकाबला होगा IRCTC कीमत में इतना अंतर (Rail Fare Hike)
IRCTC द्वारा सभी एक और नॉन एसी तथा मेल व एक्सप्रेस समेत सभी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के लिए अपने नियम लगाए है। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार रेल की टिकट कीमतों में बदलाव देखने को मिलेंगे रेलवे के अनुसार अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 किलोमीटर पर एक पैसा की बढ़ोतरी की गई है वही AC ट्रेन में दो पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराए में इजाफा देखने को मिलेगा।
रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में यह साफ कर दिया है कि 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इनके लिए किराया पहले की तरह ही देना होगा।
इतना होगा Non-AC का किराया
दिल्ली से पटना जाने वाली नॉन एसी और स्लीपर क्लास का किराया 500 रुपए है, जिसमें एक पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होने के बाद यह बढ़कर अब 520 रुपए किया जा चुका है।
दिल्ली से पटना और मुंबई के किराए में आया ऐसा बदलाव
भारतीय रेलवे अधिनियम द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार देखा जाए तो यदि दिल्ली से पटना की दूरी करी हजार किलोमीटर है तो राजधानी ट्रेन में सफर करने वाले यात्री का किराया 2,485 रुपए हुआ करता था जो कि अब दो पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा दिया गया है। जिस हिसाब से अब यात्री को 2,505 रुपए का भुगतान करना होगा।
वही दिल्ली से पटना का सफर क्रांति एक्सप्रेस के 3 ए से तय किया जाता है तो यात्री का किराया 1,350 रुपए था जो कि दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के हिसाब से 1,370 कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, दिल्ली से मुंबई के लिए जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का किराया जो कि पहले 1,386 था जिसमें 27 रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद अब यह है 3,160 रुपए कर दिया गया है।
नए महीने के साथ किए गए नए नियम लागू
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा सिर्फ ट्रेन की कीमतों में ही बढ़ोतरी नहीं की गई है बल्कि नए महीने के साथ तत्काल टिकट की दरों में भी काफी बदलाव किया गया है। फिलहाल तत्काल टिकट की बुकिंग केवल IRCTC User ही कर सकते हैं, जिनके अकाउंट आधार ऑथेंटिकेट पहले से ही है। इतना ही नहीं, एक लंबे अरसे से चल रहे तत्काल टिकट के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी रेलवे ने एक नया कदम उठाया है जो की 15 जुलाई से बदल जाएगा। जिसमें तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Aadhar OTP Verification का करना जरूरी होगा।
Also Read : Ramnavmi पर PM Modi का बड़ा तोहफा – Rameshwaram में नदी के ऊपर बना अद्भुत Pamban Bridge हुआ शुरू!