Malaika Arora फिल्मों में चाहे कुछ खास नजर नहीं आ रही है। बावजूद इसके वह अपने इंस्टाग्राम को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है। Malaika Arora आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत फोटोस अपने फैंस के लिए शेयर करते हैं। अपनी इन तस्वीरों में Malaika Arora बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखाई देती है। इसी कड़ी में मलाइका अरोड़ा ने अपने गोवा ट्रिप की तस्वीरें हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। अपनी इन तस्वीरों के चलते एक बार फिर मालिका चर्चा का सबब बनी हुई है।
कुछ ऐसा है Malaika का अंदाज
बॉलीवुड इंडस्ट्री में Malaika Arora लगभग तीन दशक से टिकी हुई है। 51 साल की मालिका उमर को मात देती है। अपने स्टाइल और फिटनेस की वजह से वह आज भी 25 साल की नजर आती है। आपको बता दें कि मालिका जो भी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करती हैं, वह सारी काफी बोल्ड होती हैं। इन तस्वीरों के इंस्टाग्राम पर आते है फैंस उन पर लाइक्स की बारिश कर देते हैं। मलाइका का हर एक लुक ही काफी शानदार होता है।
तस्वीरों में बोल्ड रेड ड्रेस में नजर आए Malaika
एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर सजा की है। यह तस्वीर हाल ही में की हुई उनकी गोवा ट्रिप की हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ने बेहद ही खूबसूरत लाल रंग की सान ड्रेस पहनी हुई है। बैकलेस और डीप वी नेक कि यह ड्रेस मलाइका की खूबसूरती को चार चांद लग रही है। Malaika अपने लुक से जुम्मेल एंड कंपनी ब्रांड की इस ड्रेस को पूरी तरह कंप्लीट कर रही है। फ्लोरी लेंथ की यह ड्रेस मालिका पर खूब जच रही है।
Malaika की बैकलेस ड्रेस में चुराया फैंस का दिल
ग्लैमरस मालिका अपनी इस बैकलेस ड्रेस को पूरी तरह कंप्लीमेंट कर रही है। मलाइका की बैकलेस ड्रेस में पतली पतली स्टेप्स क्रिस क्रॉस वे में बड़ी हुई है जो की ड्रेस के लोक को और भी बढ़ा रही है। ड्रेस की कीमत की माने तो यह ड्रेस लगभग 14 हज़ार की है। फैंस को उनकी यह ड्रेस और लुक काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं, फैंस अपने कमेंट से उनकी तारीफों करते नहीं थक रहे हैं।
Malaika का सिंपल मेकअप और ज्वेलरी
बैकलेस ड्रेस के इस लोक को मलाइका ने बहुत ही सादगी से कंप्लीट किया है। इसमें उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई जूलरी नहीं पहनी है। सिर्फ कुछ अंगूठियां के साथ मलाइका ने अपने इस लुक को बेहतरीन बना दिया है। सिंपल मेकअप और मैसी बन के साथ मलाइका काफी बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही है।
Read Also : Malaika Arora का बोल्ड अंदाज़, अवॉर्ड शो में ग्लैमरस लुक्स में बढ़ाया इंटरनेट का पारा!