Film Ramayana Teaser First Look: सामने आई रणवीर की फिल्म "रामायणम्" की पहली झलक, धनुष की लड़ाई देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे
Film Ramayana Teaser First Look: सामने आई रणवीर की फिल्म "रामायणम्" की पहली झलक, धनुष की लड़ाई देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे

Film Ramayana Teaser First Look: जल्दी रणबीर कपूर जल्द ही अपनी एक नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर डाक जमाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में उनकी आगामी Film Ramayana Teaser First Look रिलीज हो चुका है। रामायण का पहला लुक आते ही रणवीर के फैंस बेहद खुश हो चुके हैं। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की First look के साथ फैंस को चौका दिया है। आपको बता दे की Film Ramayana First Look में भगवान राम और रावण की पहली झलक साफ देखने को मिल रही है  रणबीर की इस फिल्म का दर्शकों को एक लंबे अरसे से इंतजार था। अब इसके पहले टीचर के साथ ही दर्शक काफी खुश हैं।

Film Ramayana Teaser First Look

रामायण जैसी फिल्म हो और म्यूजिक ए आर रहमान का ना हो यह तो थोड़ा मुश्किल ही है। ऐसे में फिल्म का टीजर ए आर रहमान के म्यूजिक के साथ ही शुरू होता है। फिल्म पूरी तरह रामायण ग्रंथ पर आधारित है। Film Ramayana Teaser  में साफ दिखाई गया है कि किस तरह पहले धरती राक्षसों से पूरी तरह मुक्त थी इसके बाद रावण जैसा अनदेखा रक्षा पृथ्वी पर प्रकट होता है।

पृथ्वी पर एक ऐसा रक्षास अवतरित होता है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की थी जिसे कभी जीता नहीं जा सकता था, रूप में एकदम डरावना और जिसकी दहाड़ से ही आकाश और पाताल दोनों ही काम जाते थे और जिसका मकसद भगवान विष्णु को मारना था। Film Ramayana के टीजर में साफ दिखाई गया है कि भगवान राम किस तरह अंधेरे रूपी रावण को किस तरह खत्म करते हैं और ब्रह्मांड की रक्षा करते हैं।

सबटाइटल के साथ कहानी को दर्शाते हुए फिल्म के टीजर में Ramayana टाइटल नजर आता है। जैसे ही फिल्म का टीजर खत्म समझा जाता है तभी स्टार यश यानी कि रावण की झलक दिखाई जाती है। Ramayana Teaser में भगवान राम बने रणबीर कपूर हाथ में तीर कमान लिए हुए पेड़ पर से कूदते और तीर कमान चलाते नजर आ रहे हैं। टीचर में रणबीर कपूर का आधा ही फेस आप देख पाएंगे। उनके हाथ में एक खास अंगूठी भी नजर आ रही है और राम और रावण का यह टीजर दिल दिहलाने वाला है।

Ramayana के मुख्य किरदार

आपको बता दें की फिल्म का प्रोडक्शन नामित मल्होत्रा द्वारा किया गया है। इस फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर, रावण का किरदार यश और सई पल्लवी मां सीता के किरदार में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, टीवी अभिनेता रवि दुबे इस फिल्म में लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। हनुमान के किरदार में सनी देओल नजर आएंगे।

इसके अलावा भगवान राम का असली स्वरूप कहे जाने वाले अरुण गोविल फिल्म में दशरथ के किरदार में नजर आने वाले हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको दिवाली 2026 तक देखने को मिल जाएगी। इतना ही नहीं, इस फिल्म का एक दूसरा पार्ट भी आएगा जो की 2027 में दिवाली तक रिलीज किया जाएगा।

Read More : Paresh Rawal Hera Pheri 3 से बाहर होना: बाबूराव के बिना क्या अधूरी लगेगी कहानी?