Sawan Shivratri 2025: जानिए शुभ मुहूर्त के साथ पूजा विधि!

Sawan Shivratri 2025: सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना है। इस बार Sawan का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह महीना 9 अगस्त तक चलने वाला है । सनातन धर्म में सावन के महीने को विशेष महत्व दिया जाता है। क्योंकि इस महीने में भगवान शिव और देवी पार्वती का विधि विधान से पूजन होता है। जलाभिषेक होता है रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस महीने भगवान शिव की सच्चे दिल से आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं Sawan Shivratri 2025 कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।

इस तारीख को पड़ेगी Sawan Shivratri 2025

दरअसल हिंदू पंचांग के मुताबिक चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई कुछ सुबह 4:39 पर शुरू हो जाएगी। चतुर्दशी तिथि का समापन 24 जुलाई 2025 को 2:28 पर होगा हालांकि उदय तिथि में सावन शिवरात्रि का पर 23 जुलाई बुधवार का है।

Sawan Shivratri 2025 पर बना रहे हैं यह खास शुभ मुहूर्त

इस साल मां सावन शिवरात्रि पर यह शुभ मुहूर्त बना रहे हैं डालिए एक नजर

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 37 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 17 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 15 मिनट 04 बजकर 56 मिनट
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 44 मिनट 03 बजकर 39 मिनट
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 17 मिनट 07 बजकर 38 मिनट
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 07 मिनट12 बजकर 48 मिनट

Sawan Shivratri 2025 के पूजा मुहूर्त

सनातन धर्म में भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। जलाभिषेक और शिव पूजन को करने के लिए निशिता महूर्त को बेहद शुभ माना गया है यह मुहूर्त 24 जुलाई को 12:07 से शुरू होकर सुबह 12:48 तक रहने वाला है यानी की पूजन की कुल अवधि 41 मिनट की होने वाली है।

सावन शिवरात्रि की पूजा विधि विधान

सावन शिवरात्रि के दिन पूजा की खास विधि होती है इस दिन सूर्य उदय से पूर्व उठकर अच्छे तरीके से नहा धोकर स्वच्छ कपड़े धारण करें। हालांकि इसके बाद अपनी पूजा की जगह को साफ करें मंदिर में एक चौकी रखकर लाल कपड़ा बिछाए और उसे पर माता पार्वती और भगवान शिव की मूर्ति को स्थापित करें। इसके बाद शिव को कच्चा दूध गंगाजल दही से मिलकर के अभिषेक करें भगवान शिव को चंदन लगे और उसके बाद माता पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ाएं साथ ही दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ करें। पूजा समाप्त होने के बाद आरती करें और अपनी मनोकामना भगवान के रखें।

Read Also: Film Ramayana Teaser First Look: सामने आई रणवीर की फिल्म “रामायणम्” की पहली झलक, धनुष की लड़ाई देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे