इंग्लैंड के मैदान में Shubman Gill ने धराशाई किया 46 साल पुराना रिकॉर्ड, तोड़ा गावस्कर और गांगुली का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान Shubman Gill  इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक शानदार ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने नाम किया है। Shubman Gill ने सुनील गावस्कर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर बेहद आगे निकल गए हैं। जिन ने इंग्लैंड के मैदान पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है। जिसकी चलते वह इंग्लैंड के टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।  46 साल के पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

Shubman Gill ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर थे 1979 में द ओवल में 221 रन बनाए थे। यही नहीं 2002 में राहुल द्रविड़ ने भी इसी मैदान पर 217 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी साल 2002 में 193 रन बनाए थे। रवि शास्त्री भी इसी मैदान पर जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 1990 में 187 रन जुड़ चुके हैं। लेकिन इन सबको पछाड़कर Shubman Gill  ऐसा कारनामा किया। जिससे वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड की किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा सभी के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के मैदान पर Shubman Gill की ऐतिहासिक पारी

Shubman Gill   ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त धुआंधार पारी खेलने वाले गिल की तारीफ बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों ने की है इस मैच में टीम के कप्तान ने यशस्वी गिल के साथ तीन विकेट के लिए 67 रनों की शानदार साझेदारी की हो तो वही ऋषभ पंत और Shubman Gill  ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस मैच में शुभमन गिल के अलावा ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिया और उन्होंने 89 रन जोड़ने का काम किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने छठवें विकेट के लिए 203 रन बना लिए थे।

Shubman Gill   ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। यही नहीं वह डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी है। हालांकि बर्मिंघम में उपलब्धि को हासिल करने वाले गिल पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं 6 साल बाद क्रिकेट के मैदान में किसी कप्तान ने दोहरा टेस्ट शतक लगाया है। हालांकि इसके अलावा शुभमन पहले भारतीय ऐसे कप्तान है। जिन्होंने 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

Read Also : दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जिस खिलाड़ी को समझा नाकारा उसने MLC 2025 में गेंदबाजों की जमकर कुटाई