बदलते महीने के साथ देश में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं ऐसे में एक नया बदलाव LPG Cylinder को लेकर देखने को मिल रहा है। झारखंड के 24 जिलों में बीते दिन के साथ LPG Gas Cylinder की कीमत ऑन में काफी कटौती की गई है। झारखंड के इन शहरों 14.2KG के सिलेंडर की कीमत अलग-अलग है। इन हालातो में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके शहर में का दाम कितना है। आईए जानते हैं झारखंड के किस जिले में LPG Gas Cylinder का कितना दम है।
इन शहरों में घाटे LPG Cylinder के दाम
आपको बता दें कि झारखंड के अलग-अलग शहर में की कीमत अलग-अलग तय की गई है। ऐसे में जमशेदपुर, सरायकेला, खरसावां में इनके दामों में कटौती की गई है। यहां 14.2 वाला सिलेंडर 892.50 में मिल रहा है। झारखंड के इन जिलों में सबसे सस्ता दिया जा रहा है।
Read More: अब दिल्ली से पटना और मुंबई का सफर हुआ महंगा! IRCTC ने जारी की नई कीमतें..
इन शहरों में की गई LPG Gas Cylinder के दामों में बढ़ोतरी
महंगाई की बात की जाए तो झारखंड के इन शहरों मेंLPG Gas Cylinder के दामों में इजाफा किया गया है। ऐसे में हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ जैसे जिलों में LPG GAS Cylinder की कीमतों को बढ़ाकर 912 रुपए कर दिया गया है। झारखंड के इन शहरों में सबसे महंगा LPG उपलब्ध कराया जा रहा है।
इन शहरों में चल रही हैं LPG Cylinder की यह कीमतें झारखंड के अलग-अलग शहरों की बात की जाए तो राज्य सरकार द्वारा LPG Cylinder की कीमत है। अलग-अलग तय की गई है ऐसे में एलपीजी बोकारो में 910.50, चतरा में 909.50, देवघर में 910.50, धनबाद में 910.50 दुमका में 910.50, गढ़वा में 910.50, गोड़ा में 910.50, गुमला में 910.50, जामताड़ा में 910.50, लातेहार में 910.50 लोहरदगा में 910.50, रांची में 910.50, साहिबगंज में 910.50, सिमडेगा में 910.50, खूंटी में 910.50, पाकुड़ में 910.50, पलामू में 910.50, सरायकेला-खरसावां में 892.50, चाईबासा में 902, रामगढ़ में 912, कोडरमा में 912, हजारीबाग में 912, चतरा में 909, जमशेदपुर में 892.50 कर दी गई है।
क्यों है सभी जिलों में LPG अलग-अलग कीमत
अगर बात की जाए अलग-अलग कीमतों की तो राज्य सरकार द्वारा यूं ही अलग-अलग शहरों में कीमतों को नहीं बढ़ाया या घटाया है। आपको बता दें कि ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के कारण भी दामों में अंतर है। सिलेंडर को गोदाम से उपभोक्ता तक पहुंचने में लगे वाले खर्चे से LPG Cylinder की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा स्थानीय टैक्स और लेवी हर जिले में अलग-अलग तय है,
जिसके कारण भी दामों में अंतर है। इतना ही नहीं, वितरण व्यवस्था के कारण भी दामों में अंतर है क्योंकि डिलीवरी एजेंसी की एक लागत रेट पहले से ही तय है जो की बदली नहीं जाती है। तेल कंपनियों में हर महीने ही इन बातों को ध्यान में रखते हुए LPG Gas Cylinder के दामों में कटौती या बढ़ोतरी की जाती है।
उपभोक्ता अपने शहर के अनुसार कीमतों को जानकर ही नए एलपीजी सिलेंडर को खरीदें। इतना ही नहीं, हर महीने की शुरुआत में LPG Gas Cylinder की कीमत का पता जरूर लगाए। अगर होकर द्वारा रेट में कोई गड़बड़ी नजर आती है तो उपभोक्ता डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी से संपर्क भी कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता अपने शहर के अनुसार अपने नजदीकी एजेंसी में जाकर बद्री हुई कीमतों का पता लगा सकते