आजकल दर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई सीरीज और शोज के नए सीजन देखने को मिलते ही रहते हैं। ऐसे में हाल ही में सुरवीन चावला स्टारर Criminal Justice Season का चौथा एपिसोड रिलीज किया गया है।
Criminal Justice Season 4 में दिखेंगे ये कलाकार
रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी यह ड्रामा टेलिविजन सीरीज में अंजू नागपाल की भूमिका में सुरवीन चावला, जीशान आयूब राज नागपाल की भूमिका निभा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा और आशा नेगी रोशनी का किरदार निभा रही है। Criminal Justice Season 4 में आपको पंकज त्रिपाठी जीशान आयूब, आशा नेगी और सुरवीन चावला देखने को मिलेंगे। यह काफी मनोरंजक सीरीज है Criminal Justice Season 4 के पहले तीन एपिसोड 29 मई को आए थे, जिसके बाद गुरुवार को इसका नया एपिसोड ड्रीम हुआ है।
Criminal Justice Season 4 की रखी गई सक्सेस पार्टी
Criminal Justice Season चौथा एपिसोड के रिलीज के साथ ही एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें सुरवीन चावला पहुंची उन्होंने मीडिया के कमरे में कैद होते हुए काफी बातें भी की। पैप्स द्वारा जब उनकी तस्वीर खींची जा रही थी तो सुरवीन अचानक नाराज हो गई और तस्वीर देने से मना कर दिया। इंस्टाग्राम पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है।
पेपरराज़ी सुरवीन चावला की फोटो खींचने के लिए आते हैं और उनसे बातें करते हैं। एक फोटोग्राफर उनसे पूछता है सुरवीन जी कैसी हो, सुरवीन जवाब देती है ‘अच्छी हूं,’ इसके बाद एक्ट्रेस पूछती हैं देखि लिया आप लोगों ने क्रिमिनल जस्टिस, जिस पर फोटोग्राफर कहते हैं ‘नहीं उन्हें टाइम नहीं मिला’ इसके बाद मजाक करती हुई सुरवीन कहती है कि ‘सीरीज नहीं देखी इसलिए कोई फोटो नहीं और मुस्कुरा कर वहां से चली गई।’
आपको बता दें कि सीरीज की सक्सेस पार्टी के लिए सुरवीन चावला ने काफी स्टाइलिश आउटफिट चुना था। पार्टी के लिए सुरवीन चावला ने चेक पेंसिल स्कर्ट के साथ ब्लैक और व्हाइट स्ट्रिप का सोल्डर टॉप पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने मेकअप के साथ काफी ग्लैम लुक और स्लीक हेयर बन बना बनाया हुआ था। सीरीज से जुड़ी हुई अन्य हस्तियां भी पार्टी में उनके साथ मौजूद नजर आईं।
Read More : अपनी प्रेगनेंसी को लेकर Sonakshi Sinha ने किया बड़ा खुलासा! पति के साथ हुई WhatsApp Chat का फोटो किया शेयर..