Panchayat 5 Story Leaked: Panchayat वेब सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है और आप इसको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि इस सीजन को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा हैं। दर्शकों को प्रधान जी, सचिव जी से लेकर मंजू देवी और रिकी तक सीरीज से जुड़े हर किरदार के बीच शानदार कैमिस्ट्री पसंद आ रही है। फैमिली वेब सीरीज के नाम से मशहूर Panchayat सीजन 4 का सीजन रिलीज होने के बाद मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि Panchayat सीजन के 5 की स्क्रिप्ट पहले से ही लीक हो चुकी है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
नीना गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल हाल ही में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता और panchayat सीरीज के लेखक चंदन कुमार मेक मीडिया इंटरव्यू में खास बातचीत की जिसमें पंचायत सीरीज से जुड़ी कई सारी बातों को शेयर किया गया। हालांकि इस बातचीत में सीजन 5 का भी जिक्र हुआ। इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। जिसमें पहला सवाल था कि
“आखिरकार चुनाव कौन जीतेगा “ दूसरा सवाल था कि “सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी कितनी आगे बढ़ेगी” और तीसरा सवाल था कि “क्या सचिव की परीक्षा पास कर पाएंगे या फिर नहीं” जिसके जवाब में पंचायत सीरीज के लेखक चंदन ने बताया की नई सीरीज से जुड़ा एक और सवाल है उन्होंने कहा कि फैंस को सीजन 4 में जवाब मिल जाएगा लेकिन रास्ते में कुछ ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।
Panchayat सीजन 5 की पहले ही लीक हो चुकी है स्क्रिप्ट
Panchayat 5 Story Leaked हालांकि मीडिया इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए नीना देवी ने इंटरव्यू लेने वालों से पूछा आपको क्या लगता है। कौन जीतेगा जवाब में उन्होंने कहा कि हमें लगता है मंजू देवी चुनाव जीत जाएँगी। यह जवाब सुनकर नीना गुप्ता हंसते हुए कहती है की स्क्रिप्ट तो लीक हो चुकी है। अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ ऐसा हो सकता है कि पंचायत 5 में मंजू देवी चुनावी नतीजे को चुनौती दे और दोबारा से फुलेरा की प्रधान बन जाए।
Panchayat सीजन 4 में देखने को मिला राजनीति पर घमासान
24 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज पंचायत सीजन 4 में फुलेरा गांव के अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई है। जो फुलेरा गांव के सचिव है यह सीजन राजनीति में गहराई से उतरा गया है। प्रधान जी और भूषण जी के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिलता है। हालांकि पंचायत कास्ट में रघुवीर यादव नीना गुप्ता जितेंद्र कुमार अशोक पाठक जैसे कई सारे बड़े-बड़े सितारे देखने को मिल रहे हैं।