टीवी की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक Ankita Lokhande काफी चर्चाओं में रहती है। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अपनी लव लाइफ के लिए हो या फिर विक्की जैन के साथ शादी ही क्यों ना हो। फिलहाल Ankita Lokhande कलर्स टीवी के शो लेटर शेफ सीजन 2 में नजर आ रही है। विक्की जैन सॉन्ग अपनी जोड़ी के लिए Ankita लाफ्टर शेफ के सीजन 1 और 2 दोनों में ही काफी मैग्नेट में रहती है।
बिग बॉस के 17 सीजन में नजर आए थे Ankita Lokhande और विक्की जैन
लाफ्टर शेफ से पहले Ankita Lokhande और विक्की जैन बिग बॉस 17 में नजर आए थे। शो में दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए थे। इतना ही नहीं, उनके परिवार को लेकर भी काफी चीज सामने आई थी। दोनों ही की फैमिलीज भी काफी बढ़-चढ़कर एक दूसरे पर बातें करती हुई देखने को मिली थी। आपको बता दे की अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में शादी की थी
Ankita Lokhandeकी प्रेगनेंसी की पूरी अफवाह
हंसी मजाक से भरे लेटर शेफ के मंच पर कृष्णा और Ankita की नोक झोक आए दिन देखने को मिलती है। ऐसे में Ankita कृष्णा अभिषेक से कहते हैं कि वह प्रेग्नेंट है और भाग नहीं सकती। इसके बाद Anikta गाना गाते हुए कहती है कि जल्द हमारे घर में लाला आने वाला है। इस क्लिप के आने के बाद हर कोई दंग रह गया था और फैंस तो अंकिता लोखंडे को बधाइयां तक देने लगे थे। पवित्र रिश्ता की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति ने हाल ही में इस पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
पत्नी की प्रेगनेंसी की खबर पर विक्की जैन ने किया खुलासा
Ankita Lokhande ही नहीं शो में अपने खाने और कॉमिक टाइम को लेकर विक्की जैन भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं। अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे की प्रेगनेंसी की उड़ती अफवाहों को लेकर हाल ही में विक्की जैन ने एक ब्लॉग में अंकित की प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस ब्लॉग में विक्की जैन कहते हैं की ‘खबरें तो काफी समय से उड़ रही है की प्रेग्नेंट है, पर प्रेग्नेंट होगी कब? सावल होना भी बनता है और अब तो पूरा परिवार ही लगा हुआ है, बातचीत चल रही है और मैं सवालों से थक गया हूं।’
विक्की जैन के इस ब्लॉग से यह बात तो पूरी तरह साफ हो चुकी है कि अंकित फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं है। विक्की नहीं नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे ने भी प्रेगनेंसी रयूमर्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘मैं भी ऐसे सवालों से थक गई हूं, जब भी यह होगा तो आप सबके सामने आ ही जाएगा दोस्तों। मैं इसका जवाब नहीं दूंगी क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।’