गावस्कर ने Shubman Gill पर दिया हैरान करने वाला बयान!

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में भारतीय कप्तान Shubman Gill  पूरी तैयारी और जोश के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। अपने पिछले दौर में जहां Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन भी नहीं बनाए थे। वहीं इस बार वैसे ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं। एक नहीं वह हर मैच में ही शतक जढ़ते नजर आ रहे हैं। अपनी इस दमदार बैटिंग से उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

इंग्लैंड के पिछले दौरे और कप्तान बनने से पहले Shubman Gill पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। ऐसे में इस बार शुभमन ने केवल शतक ही नहीं चढ़ा बल्कि सिर्फ 4 पारियों में 600 रन बनाकर अपनी काबिलियत का परचम बुलंद कर दिया है।

Shubman Gill तोड़ सकते हैं ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

इस सीरीज के शुरू होने से पहले Shubman Gill का कहना था कि वह इन पांच टेस्ट मैच के दौरान बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं। इंग्लैंड के इस दौर से पहले शुभमन गिल ने टेस्ट करियर में 59 पारियां खेली थी, जिसमें उन्होंने अब तक 1893 रन बनाए थे। जहां शुभमन 5 साल में 2000 रन भी पूरा नहीं कर पाए थे, वहीं अब इंग्लैंड के इस दौर में केवल चार पारियों में ही उन्होंने 585 रन बना लिए हैं। साल 1930 में डॉन ब्रैडमैन ने ऐसेस सीरीज में 974 रन बनाए थे। डॉन ब्रैडमैन पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिसने मात्र पांच टेस्ट माचो में इतने रन बनाए थे।

साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाकर सुनील गावस्कर ने भी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि शुभमन उन दोनों का ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने दिया बयान

हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने Shubman Gill को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सुनील गावस्कर कहते हैं कि ‘मुझे लगता है कि इससे ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से ज्यादा आश्चर्यजनक बात यह होगी कि अगर वह एक सीरीज में 1000 रन बनाने वाले पहले बैट्समैन बन जाए। फिलहाल सीरीज में काम से कम 6 परियां बाकी है और जिस तरह वह अपना फार्म में खेल रहे हैं उससे पूरी उम्मीद है कि वह ऐसे रिकॉर्ड बना सकते हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन हो सकता है।’

इतना ही नहीं, सुनील गावस्कर आगे कहते हैं कि ‘रिकार्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और शुभमन इसके उम्मीदवार हैं। उनके पास हर एक तरह के शॉट हैं और उनके अंदर यह बीड़ा उठाने की अद्भुत क्षमता भी है। मुझे खुशी होगी कि वह यह रिकॉर्ड तोड़े।’

टेस्ट कप्तान बनकर बटोरी बटोरी तारीफें

सुनील गावस्कर ने Shubman Gill की कप्तानी की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुभमन बेहद शांत और संयम वाले कैप्टन हैं। उनकी बैटिंग में जैसा ठहराव है। वही शांति उनकी कप्तानी में भी नजर आती है। उन्हें किसी के जैसा बनने की कोई जरूरत नहीं है। वह जैसा खेलते हैं उन्हें उसे पर भरोसा होना चाहिए, यही बात उन्हें खास बनाती है।

आपको बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला है, जहां अब तक खेले गए 19 टेस्ट माचो में से भारत ने सिर्फ 3 ही जीते हैं। अब शुभमन गिल की कप्तानी में क्या होता है, यह देखना काफी रोमांचक होगा।

Read More : South Africa Series 2025 के लिए Team India Squad Announced– Rohit बने कप्तान, Bumrah की धमाकेदार वापसी!