Sweeta Tiwari VS Babita Ji Net Worth: मुनमुन दत्ता हो या फिर श्वेता तिवारी टेलीविजन की दुनिया में दोनों ही एक जाना हमारा नाम है श्वेता तिवारी और मुनमुन दत्ता दोनों ही किसी पहचान की मोहताज नहीं है। श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी की जैसे कई बड़ेशोज में काम करके पापुलैरिटी हासिल की है। वही मुनमुन दत्ता ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से काफी से पाया है लेकिन क्या आप जानते हैं। दोनों में से किसके पास ज्यादा पैसा है। आखिर कौन है दोनों में से ज्यादा अमीर? आज इसी बात से हम पर्दा हटाने जा रहे हैं।
Sweeta Tiwari VS Babita Ji Net Worth
करोड़ों की मालकिन हैं Sweeta Tiwari
Sweeta Tiwari की बात करें तो साल 1998 में ‘कलीरे’ नाम के टीवी शो से उन्होंने डेब्यू किया था लेकिन साल 2001 में आए टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से उन्हें पापुलैरिटी हासिल हुई। इस शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया था जो कि आज भी लोगों को याद है।
श्वेता तिवारी ने लगभग 27 साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा था। श्वेता तिवारी ने अब तक कई टीवी शोस और फिल्मों में काम किया है। अभी भी वह अपनी और अपनी बेटी के साथ बॉन्डिंग को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती है।
इंस्टाग्राम पर भी श्वेता तिवारी काफी चर्चाओं में रहती है। वह आए दिन अपनी बेटी के साथ अपने पोस्ट शेयर करती है। फिलहाल श्वेता तिवारी 44 साल की हो चुकी है। वहीं उनकी नेटवर्क की बात की जाए तो अब तक श्वेता तिवारी 81 करोड रुपए की मालकिन बन चुकी है।
मुनमुन दत्ता की है करोड़ों में नेटवर्थ
Sweeta Tiwari ही नहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की Babita Ji यानी कि मुनमुन दत्ता भी दर्शकों के बीच काफी फेमस है। पिछले 17 सालों से वह अपने बबीता के किरदार से लोगों को लुभाती नजर आ रही है।
अपने इस किरदार के लिए मुनमुन दत्ता काफी फैन फॉलोइंग इकट्ठी कर चुकी है साल 2008 में मुनमुन दत्ता इस शो का हिस्सा बनी थी, जिसके बाद से वह लगातार शो से जुड़ी हुई है।
मुनमुन दत्ता अपने फ्रेंड्स के बीच मुनमुन नहीं बल्कि बबीता की जी के नाम से ही फेमस है। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि उनका असली नाम नहीं जानते और उन्हें बबीता जी ही बुलाते हैं। पापुलैरिटी में मुनमुन दत्ता श्वेता तिवारी से कुछ खास पीछे नहीं है। ना ही वह कमाई में उनसे पीछे हैं अब तक मुनमुन दत्ता भी 40 करोड़ की संपत्ति जमा कर चुकी है।