Free Fire Max India Cup 2025 में 1 करोड़ रुपए होगा प्राइज!

Free Fire Max India Cup भारत ही नहीं अन्य देशों में भी लोकप्रिय गेम फ्री फायर के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं। बैटल रॉयल गेम के डेवलपर गरेना ने भारत से फ्री फायर गेम को लेकर बड़ी घोषणा की है। साल 2022 में Free Fire बैन हो जाने के बाद यह पहला इवेंट होगा। भारत में Free Fire काफी लोकप्रिय है, बैन हो जाने के बाद भी Free Fire Max के नाम से फिर से शुरू किया जा रहा है, जिसका पहला इवेंट साल 2025 में होगा।

Tez Free Fire Max India Cup टूर्नामेंट का प्राइज पूल एक करोड रुपए है हालांकि गेम भारत में बैन है फिर भी इस गेम का बेहतर वर्जन ग्राफिक वर्जन फ्री फायर मैक्स अभी भी खेला जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर से आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। यह टूर्नामेंट आज यानी की 7 जुलाई से ही शुरू किया जा रहे।

आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

लगातार महीना तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी की 7 जुलाई से ही शुरू किया जा रहे हैं। 13 जुलाई 2025 से इस इवेंट की शुरुआत की जाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन कर फेस में किया जाएगा और यह 28 सितंबर तक लगातार चलता रहेगा 13 जुलाई 2025 को Tez Free Fire Max India Cup का पहला इन गेम क्वालीफायर शुरू होगा।

26 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच इसका ऑनलाइन क्वालीफायर शुरू होगा। 22 अगस्त 2025 से 14 सितंबर 2025 के बीच लीग स्टेज का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसका ग्रैंड फिनाले 27 और 28 सितंबर के बीच होगा।

इस तरह करें Tez Free Fire Max India Cup रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्लेयर्स गेम में काम से कम 40 लेवल तक पहुंच चुके होने चाहिए। प्लेयर्स फ्री फायर मोड़ के जरिए में गेम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही बैटल रॉयल फिर क्लेश स्क्वाड में प्लेयर की कम से कम डायमंड एक रैंक तक होना चाहिए। प्लेयर भारत का ही नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए। हर एक टीम में चार प्लेयर्स और एक ऑप्शनल सब्सीट्यूट होना चाहिए। वही प्राइस फूल की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट का प्राइस फुल एक करोड रुपए रखा गया है।

इतनी टीम लेंगे हिस्सा

सभी प्लेयर्स जो की रजिस्ट्रेशन करेंगे इन गेम क्वालीफायर में शामिल होंगे। इसके बाद 48 टीम ऑनलाइन क्वालीफायर में आगे जाएंगी। इस गेम में 12 मैच होंगे जिसमें 8 टीमें लीग स्टेज पर शामिल होंगी Free Fire Max India Cup 2025 जो की 2 दिन तक चलने वाला है इसमें जीतने वाली टीम ही विजेता बनेगी।

Read More : अगर आप भी करते हैं ITR Filing तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां.. वरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!