Wedding Night: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक ऐसा मामला निकालकर सामने आया है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल शादी के महज दो दिन के बाद ही एक नव विवाहित युवक सुहागरात के दिन अचानक से लापता हो गया। लेकिन इस भी सबसे हैरानी की बात यह है कि वह सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहन कर ही अपने कमरे से बाहर निकाला था और उसके बाद से उसका कोई भी सुराग नहीं मिल रहा है। इसके बाद से उसके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं और उन्होंने थाने में उसे युवक के गुमशुदी की की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
शादी के बाद Wedding Night में अंडरगारमेंट में भाग दूल्हा
दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर का निकालकर आया है। गांव निवासी गंगा दयाल की शादी 3 जुलाई को बदायूं जिले के करीमनगर गांव की सीमा नामक महिला से हुई थी। 4 जुलाई को दुल्हन की घर विदाई हुई और वह ससुराल आई जहां परिवार में एक तरफ खुशियों का माहौल था। सभी रस्में में पूरे रीति रिवाज के बाद पूरी कराई गई तो वही सभी रिश्तेदार भी अपने-अपने घर लौट चुके थे। गंगाराम भी अपनी नई दुल्हन के साथ कमरे में सोने चला गया। लेकिन कुछ बात वह अचानक लापता हो गया दुल्हन ने काफी देर तक इंतजार किया वह अभी तक लौटकर नहीं आया है।
सदमे में है गंगादयाल का परिवार
बता दें की गंगा राम के परिजनों ने भी देखा था कि गंगादयाल के दूल्हे के कपड़े और सामान सब कुछ वहीं मौजूद था। लेकिन वह अंडागारमेंट्स में ही घर से बाहर निकाला था उसके बाद से उसको किसी ने नहीं देखा और पूरी रात ढूंढने के बावजूद भी उसका कहीं सुराग नहीं मिला है।
पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
हालांकि इस घटना के बाद गंगादयाल की परिजनों ने सिकंदरपुर वैश्य में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने इस बात की जानकारी दी है और साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया है। इसी के साथ इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
Read More : एक बार फिर हुआ Bageshwar Dham में बड़ा हादसा! बारिश में ढही दीवार के नीचे दबकर हुई एक मौत और कई हुए घायल