मधुमक्खियों का हमला!, IndiGo फ्लाइट पर मड़राया खतरा!
मधुमक्खियों का हमला!, IndiGo फ्लाइट पर मड़राया खतरा!

आप सब ने अभी तक यही सुना होगा कि आमतौर पर अगर फ्लाइट लेट होती है तो या तो मौसम की खराबी होती है या फिर कोई तकनीकी दिक्कत या फिर ट्रैफिक के कारण फ्लाइट को लेट किया जाता है। लेकिन हाल ही में सूरत की एयरपोर्ट पर जो देखने को मिला। उसको देख सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल जयपुर जाने वाली यह IndiGo फ्लाइट को सिर्फ इसलिए 1 घंटे की देरी से उड़ान भर नहीं पड़ी क्योंकि वहां पर मधुमक्खियां के झुंड ने अपना कब्जा जमा लिया था। हालांकि पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

IndiGo फ्लाइट के ऊपर बैठा मधुमक्खियां का झुंड

दरअसल बीती शाम गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर एक अजीब सी घटना ने परेशान कर दिया। शाम 4:20 बजे इंडिगो की फ्लाइट E-784, जो जयपुर जाने वाली थी। सभी यात्री विमान में बैठ चुके थे और फ्लाइट टेक ऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन अचानक मधुमक्खियां का एक झुंड आ गया और विमान के लगेज वाले गेट पर जाकर के बैठ गया। हालांकि फ्लाइट की लेट होने की वजह से यात्रियों को भी काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लगेज डोर के पास जमा हुई मधुमक्खियां

दरअसल मधुमक्खियां लगेज डोर के पास जाकर जमा हो गई जिसकी वजह से सामान को विमान में लोड नहीं किया जा सकता था। सबसे पहले एयरपोर्ट स्टाफ में मधुमक्खियां को धुआं करके भागने की काफी कोशिश की। लेकिन उसे धुएं का मधुमक्खियां के ऊपर कोई भी असर देखने को नहीं मिला। हालात और ज्यादा खराब होते हुए देखा एयरपोर्ट कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की तेज बौछार कर मधुमक्खियां को वहां से हटाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

पूरे 1 घंटे बाद रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट

लगभग करीब 1 घंटे की देरी की बात शाम 5:26 पर इंडिगो की फ्लाइट में सुरक्षित टेक ऑफ किया। हालांकि इंडिगो की फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने भी काफी कॉर्पोरेट किया। हालांकि इसी दिन दिल्ली के खराब मौसम के चलते दो फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें से एक एयर इंडिया की फ्लाइट थी जो रियाद से दिल्ली आ रही थी।

Read More : IPL 2025: Jacob Bethell की जगह RCB में शामिल हुए Tim Seifert, जानें पूरी खबर!