Ai+ Nova 5G: भारत में टेक्नोलॉजी का व्यापार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच एक और नए स्मार्टफोन ब्रांड ने भारत के टेक्नोलॉजी व्यापार में एंट्री की है। और आते ही इस ब्रांड ने Ai+ के दो स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिए हैं जिनका नाम Ai+ Nova 5G और Ai+ Pulse एक 4G हैं। हालाकिं ये स्मार्टफोन को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और उसकी शुरुआती कीमत महज 5000 रखी गई है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन के कई सारे फीचर्स रिवील हो चुके हैं । इसके साथ ही 5000 MH की बैटरी 50MP कैमरे समेत इस फोन में कई बड़े धांसू फीचर्स को दिया गया है।
Ai+ Nova 5G और Ai+ Pulse के specification
Ai+ Nova 5G और Ai+ Pulse में 6.7-inch HD+ डिस्प्ले दी गयी हैं। इसके साथ ही Ai+ Nova 5G में 120hz का रिफ्रेश रेट और Ai+ Pulse में 90hz वाला डिस्प्ले यूजर्स को मिलने वाला हैं। AI+ Pulse में Unisoc T615 चिपसेट दिया गया हैं तो वहीं AI+ Nova 5G Unisoc T8200 चिपसेट को आप उसे कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर आप 1TB तक के मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। हालाकिं NxtQuantum का NxtQ OS में आपको ये मिलेगा। इसके साथ ही Ai+ Nova 5G और Ai+ Pulse में 5000mah में बैटरी सुविधा भी दी गयी हैं।
कई तरह के खास फीचर्स से लैस है Ai का यह स्मार्टफोन
स्मार्टफोन में कई तरह के के खास फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें डैशबोर्ड प्राइवेट स्पेस और आई सर्च जैसे कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। जो इस ब्रांड को दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन से काफी अलग बनाते हैं। डैशबोर्ड की मदद से आप एप्स की परमिशन समेत कई सारे इनफॉरमेशन को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेसी से प्राइवेट स्पेस भी दिया गया है। जिसमें आप दूसरों से छुपा कर एप्स या फिर अपने किसी भी डाटा को स्टोर कर सकते हैं इतना ही नहीं इसमें Ai सच का एक अलग ऑप्शन दिया गया है।
Ai+ Pluse फोन में प्राइवेसी का खास इंतजाम
दरअसल कंपनी के सीईओ और फाउंडर ने बताया है कि इस हैंडसेट में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है ,इसके साथ ही डाटा को इंडिया में कई जगह स्थित सर्वर पर स्टोर किया जाएगा इतना ही नहीं इसके लिए कंपनी ने गूगल क्लाउड इंडिया के साथ भी पार्टनरशिप की है ताकि वह स्मार्टफोन को ब्लोट वेयर ऐप्स में फ्री रख सके।
बाजार में बड़ी स्माटफोन ब्रांड की टेंशन
दरअसल Ai+ के फोन में अफॉर्डेबल फोन बनाने वाली कंपनी जैसे कि रेडमी, रियलमी, वीवो ,ओप्पो जैसे ब्रांड की टेंशन को बढ़ा दिया है। यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया गया है और साथ इस Ai+ फोन को यूजर्स एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। बता दे की रियलमी के पूर्व सीईओ ने हाल ही में NextQuantumएक कंपनी शुरू की है।
यह कंपनी ने ही Ai+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है हालांकि कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में पेश किया था। जो एंड्रॉयड पर पूरी तरीके से बेस्ट था। इस खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए यह डिजाइन और कस्टमाइज्ड किया गया है।
Read More : सिर्फ ₹5 में बालों को काला करेगा Homemade white hair Solution, मिलेंगे मजबूत और काले बाल
