Delhi Blast Breaking News: बीते दिन दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद पुलिस और सारी खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर आ चुकी है जिसके चलते लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं घटना घटनास्थल को भी सफेद कपड़े से ढक दिया गया है। विस्फोट के तीन दिन हो चुके हैं लेकिन घटनास्थल से लोगों के शरीरों के अंग मिलने अभी बंद नहीं हुए हैं। आईए जानते हैं पूरी खबर: 

400 मीटर की दूरी पर मिला हाथ:

दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast Breaking News) के बाद अलग-अलग स्तरों पर जांच हो रही है, लेकिन घटना इतनी तगड़ी थी कि आज तक शरीर के कटे अंग मिल रहे हैं। आपको बता दे घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर लाजपत राय मार्केट के गेट के ऊपर लगे शेड पर हाथ का पूरा हिस्सा मिला है जो दिल दहलाने वाला है। 

ज्ञात हो कि बीते दिनों लाल किला के बाहर i20 में कार में धमाका हुआ था जिसमें हाई ग्रेड मिलिट्री विस्फोटक (Delhi Blast Breaking News) का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों की माने तो धमाके की तीव्रता और उससे हुए नुकसान से ये साफ है कि इसमें कोई साधारण विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

आतंकियों की थी बड़ी प्लानिंग 

अधिकारियों के मुताबिक लाल किला के पास धमाका भले ही हताशा में किया गया हो लेकिन आतंकियों की प्लानिंग 26/11 की तरह कई स्थानों पर धमाका करने की हो सकती है । जांच  एजेंसियों अनुसार जैश आतंकियों की एनसीआर शहरों में तबाही मचाने की एक बड़ी साजिश थी। ऐसा माना जा रहा है कि 26 जनवरी को लाल किले, दीपावली के दौरान कांस्टीट्यूशन क्लब, सरोजिनी नगर मार्केट, इंडिया गेट, गौरी शंकर मंदिर, सदर बाजार और लाजपत नगर मार्केट जैसे स्थानों पर सीरियल धमाके होने की साजिश रची गई थी लेकिन तैयारी पूरी न होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया।

डॉ उमर का सच आया सामने

बीते 10 नवंबर की शाम को लाल किला के पास जो हमला हुआ था उसमें डॉक्टर उमर मोहम्मद भी शामिल थे। इतना ही नहीं घटना स्थल पर जो मानव अंग बरामद किए गए हैं उनकी डीएनए की जांच उमर के परिजनों के डीएनए से किया गया है जिसके बाद जांच रिपोर्ट में ये साबित हो गया है कि डॉक्टर उमर विस्फोट में शामिल था। आपको बता दे धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हुए हैं ऐसा माना जा रहा है जिस गाड़ी में धमाका हुआ था उसे उमर ही चल रहा था। ब्लास्ट मे उम्र के शरीर के परखच्चे उड़ गए लेकिन जब जांच हुई तो डॉक्टर उमर और उसकी मां का सैंपल 100% मैच किया।

फरीदाबाद से भागकर दिल्ली आया और किया फ़िदायीन हमला 

ज्ञात हो बीते दिनों फरीदाबाद में जब विस्फोटकों की बरामद की गई थी उसके बाद डॉक्टर उमर वहां से फरार हो गया था इसके बाद वो फिरोजपुर झिरका पहुंचा था और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली की तरफ आ रहा था। आपको बता दें धमाके के 11 दिन पहले ही उमर ने सफेद रंग की i20 कार खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल इस हमले में किया गया था। 

पुलिस और जांच एजेंसियों जो छापेमारी अभी जारी है। एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब देखना ये है कि ये जांच कहां तक जाती है और कितना बड़ा खुलासा होता है।