Ind vs Eng: Virat Kohli का हुआ बुरा हाल, Rohit Sharma ने उड़ाये होश, विराट की हुई जमकर ट्रोलिंग
Ind vs Eng: Virat Kohli का हुआ बुरा हाल, Rohit Sharma ने उड़ाये होश, विराट की हुई जमकर ट्रोलिंग

Ind vs Eng: इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले 2nd ODI Match में भले ही भारत जीत गया है लेकिन विराट कोहली को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इतना खराब प्रदर्शन किया कि उनके फैंस उनकी जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं। केवल पांच रन बनाकर ही वो स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए। जैसे ही कोहली ने शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाया, बॉल बल्ले के किनारे पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। फिर क्या था कैच आउट होने का यकीन विराट कोहली भी नहीं कर पाए। 

Ind vs Eng: पहले अंपायर ने दिया Not Out का Signal

जब विराट कोहली की गेंद को विकेटकीपर ने कैच किया तो अंपायर ने नॉट आउट का सिग्नल दिया, लेकिन उसके बाद जोस बटलर ने DRS रिव्यू किया और थर्ड अंपायर का फैसला मांगा गया, जिसमें ये पुष्टि की गई की गेंद बल्ले से लगने के बाद विकेटकीपर के हाथों में गई है। थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को हैरान कर दिया। ऐसा लग रहा था कि मानो उन्हें यकीन ही नहीं था कि गेंद बल्ले के किनारे से छुई है और वो हैरान परेशान पवेलियन चले गए सोशल मीडिया पर कोहली का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। 

Social Media Users के आये Reactions

Ind vs Eng के 2nd ODI मैच में भले ही विराट का ये रिएक्शन वायरल हो रहा हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस रिएक्शन पर उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। कुछ लोग हँसने वाली इमोजी डाल रहें हैं, तो कुछ लोग कहते नजर आए कि “विराट कोहली कौन है? शायद लोग आगे फ्यूचर में इनका नाम भी भूल जाएंगे!” इतना ही कुछ यूजर्स विराट के रिएक्शन को ड्रामा बता रहे हैं। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि “बीवी से एक्टिंग क्लास लेते होंगे!”

Ind vs Eng: मैच में छा गए रोहित शर्मा

Rohit Sharma ने Ind vs Eng के 2nd ODI Match मे कमाल कर दिया। उन्होंने 119 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई आपको बता दें वनडे में रोहित का ये 32वां शतक था। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के Bollers के छक्के छुड़ा दिए। 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के लगाना सबके बस की बात नहीं। रोहित शर्मा ने Proove कर दिया कि One Day Match के लिए वो एक कमाल के प्लेयर हैं। 

ये भी पढ़े: AI Summit की शुरुआत होगी आज, इन चीजो पर होगी दुनिया की नज़र

Ind vs Eng: Virat Kohli हुए जमकर ट्रोल

Ind vs Eng 2nd ODI Match मे विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक था। पहले वनडे मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनके घुटने में चोट लगी थी लेकिन दूसरे वनडे मैच में वो पूरी तरह से फिट थे। उन्होंने यशस्वी जयसवाल की जगह वापसी की। उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने एक शानदार चौका भी लगाया लेकिन जब वो आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए तो उनके फैंस को काफी निराशा हुई और मात्र पांच रन बनाकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनके ढेर सारे Meems बन रहे हैं। देखिये एक नज़र में:

कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं जो कि भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है। विराट कोहली अपने समय के धुरंधर बालेबाजों में से एक हैं, इसलिए उनसे इस तरह के Game Play की उम्मीद ही नहीं की जा सकती।  12 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 3rd ODI Match में कोहली कमाल दिखा पाएंगे या नहीं, ये देखना रोमांचक रहेगा। आपको बता दें कि Ind vs Eng ODI Series मैं भारतीय टीम इस समय 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। ये तीन मैचों की सीरीज है जिसमें Indian Team की जीत स्पष्ट नजर आ रही है। 

ये भी पढ़े: Ind Vs Eng Playing XI 2nd ODI: कोहली की होगी वापसी, इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया उतरेगी मैदान पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *