Tere Ishq Mein Trailer: धनुष जैसे अभिनेता भले ही फिल्मों में कम नजर आए लेकिन अपनी एक्टिंग से वो दर्शकों के मन में जो छाप छोड़ देते हैं वो सालों तक नहीं जाती। लंबे समय बाद धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) रिलीज होने के लिए तैयार है, इसका ट्रेलर आ चुका है। इसमें धनुष के साथ कृति सेनन भी दिखाई दे रही है। आनंद एल राय अपने दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद फिर से एक लव स्टोरी पर्दे पर उतरने जा रहे हैं। 14 नवंबर को तेरे इश्क में का ट्रेलर रिलीज हुआ था। आइए जानते हैं सरफिरे आशिक की ये कहानी क्या कमाल दिखा सकती है?

Tere Ishq Mein Trailer में एक्शन करते दिखे धनुष 

“तेरे इश्क में” के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि धनुष, शंकर का किरदार निभा रहे हैं जो की एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट है। लंबे  समय बाद उनकी मुलाकात अपनी एक्स यानी कृति सेनन से एक उसके ऑफिस में होती है। फिर क्या था दोनों खो जाते हैं यादों में। ट्रेलर में आगे शंकर एक्शन के अवतार में नजर आते है। वो गुंडे मवाली जैसा बर्ताव करते हैं और लोगों को मारते पीटते हैं वही कृति सेनन को एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट के रूप में दिखाया जाता है। ट्रेलर को देखने से लोगों के मन में फिल्म के लिए इंटरेस्ट बढ़ सकता है, आप भी देखिए तेरे इश्क में का ट्रेलर- 

“Tere Ishq mein” स्टारकास्ट 

“तेरे इश्क में” फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें हिमांशु शर्मा, आनंद एल राय, कृष्ण कुमार और भूषण कुमार ने बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। ये मूवी टी-सीरीज बैनर के तले बनी है। गाने को बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और इन गानों को अर्जित सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन के अलावा सुशील दहिया और माहिर मोहिउद्दीन भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

Tere Ishq Mein Release Date

ट्रेलर आउट होने के बाद लोगों में उत्सुकता है कि “तेरे इश्क में” कब रिलीज हो रही है, तो आपको बता दे आने वाली 28 नवंबर को इस मूवी को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। रिलीज होने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि धनुष की ये नई मूवी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है हालांकि ट्रेलर में दोनों ने ही अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं। 

धनुष और कृति सेनन की मूवी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ट्रेलर में दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं जिससे उनके अंदर इस मूवी को देखने का एक्साइटमेंट भी बढ़ रहा है।