Big Boss 19: घर में हुआ कुछ ऐसा जिस पर तान्या मित्तल लगी रोने, रोहित शेट्टी हुए रोस्ट, जानिए पूरी खबर!
Big Boss 19: घर में हुआ कुछ ऐसा जिस पर तान्या मित्तल लगी रोने, रोहित शेट्टी हुए रोस्ट, जानिए पूरी खबर!
WhatsApp Group Join Now

Big Boss 19 Weekend Ka War: इस वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी दिखाई दिए, जहां उन्होंने अमाल मलिक के साथ-साथ शहबाज की क्लास लगाई, वही कंटेस्टेंट के साथ मस्ती भी करते नजर आए। इतना ही नहीं रोहित ने कुनिका सदानंद को भी जमकर फटकार लगाई, क्योंकि कुनिका ने मालती को नेशनल टीवी पर लेस्बियन कहा था। वीकेंड का वार कंटेस्टेंट पर मस्ती और वार के अंदाज में देखने को मिला। 

Big Boss 19 में संडे का वार होगा शॉकिंग 

संडे के एपिसोड में घर वाले जबरदस्त चौक में जाने वाले हैं क्योंकि रोहित शेट्टी के एक्शन से कौन ही बच पाया है। इतना ही नहीं संडे की एपिसोड में कॉमेडियन प्रणीत मोरे, रोहित शेट्टी को रोस्ट करेंगे,सीजिस घर का माहौल थोड़ा सा खुशनुमा हो सकता है। 

घर वालों को मिले झटके 

Big Boss 19 Sunday Episode के प्रोमो वीडियो में ये भी दिखाया जा रहा है कि रोहित शेट्टी घर वालों को शॉकिंग बैंड पहनाकर उन्हें झटका भी दे रहे हैं। फरहाना भट्ट को ये झटके काफी जोरों से लगे। संडे वीकेंड का वार काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। अब देखना ये है कि रोहित शेट्टी के वार से कौन-कौन बचेगा और कौन-कौन होगा घायल?

😂Bigg Boss 19: Weekend k Vaar पर Rohit Shetty ने दिया घरवालों को मजेदार  Task और घर में लगाई आग!

आखिर क्यों रोई तान्या मित्तल ?

इस हफ्ते के शो में बिग बॉस 19 में सेलिब्रिटी ज्योतिषी आई और उन्होंने सभी घरवालों को उनके भविष्य के बारे में काफी कुछ बताया। तान्या  मित्तल को सेलिब्रिटी ज्योतिषी ने बताया कि उन्हें लाइफ में सबसे ज्यादा बुली किया गया है। उनकी इस बात पर तान्या अपने इमोशंस पर काबू नहीं पा सकी और फूट फुटकर रोने लगी।

बिग बॉस 19 कहां देखे

हम आपको बता दे 24 अगस्त से कलर्स चैनल पर हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 19 (Big Boss 19) का टेलीकास्ट हो रहा है। रात 10:30 बजे आप इसे कलर्स पर देख सकते हैं और OTT प्लेटफार्म जिओ सिनेमा पर यह 9:00 बजे टेलीकास्ट किया जाता है। 

इस बार कुल 17 कंटेस्टेंट का चुनाव किया गया था जिसमें सिंगर कॉमेडियन और वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल है। बिग बॉस 19 में अमाल मलि,  कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, नतालिया जानोसजेक, नेहल चूडासमा और तान्या मित्तल जैसे कई स्टार शामिल है।