Box Office पर चौथे दिन भी दे दे प्यार दे 2 (De De Pyar De 2) का जलवा बरकरार रहा। 14 नवंबर को थिएटर पर रिलीज होने वाली ये फिल्म लगातार तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है। हर दिन की कमाई पहले दिन से ज्यादा हो रही है हालांकि फिल्म अभी उसे टेस्टिंग फेस में है जिससे हर फिल्म को गुजरना पड़ता है। रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन ने इस फिल्म में कमल की एक्टिंग की है। 

कितना रहा दे दे प्यार दे 2 का Box office collection ?

सैक्निल्क की रिपोर्ट की माने तो Day 1 में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने Box Office पर 8.75 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन फिल्म में 12.25 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही। तीसरी और चौथे दिन की रिपोर्ट के अनुसार इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रमशः 13.75 और 4.25 करोड़ का रहा। इस तरह से देखा जाए कि पहले चार दिन में दे दे प्यार दे 2 ने कुल 39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 

क्या है फिल्म का बजट और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन?

फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार दे दे प्यार दे 2 का बजट लगभग 100 करोड रुपए है। पहले तीन दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुल 54.25 करोड रुपए का रहा। यानि पहले ही तीन दिनों में फिल्म अपने आधे से ज्यादा बजट पार  कर चुकी है, फिल्मी एक्सपर्ट्स के अनुसार दे दे प्यार दे 2 अगले चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 

De De Pyar De 2 बनी रकुल प्रीत सिंह की 4th टॉपमोस्ट अर्निंग फिल्म

बजट की दृष्टिकोण से देखें तो लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे 2 चौथी सबसे बड़ी फिल्म है। अगर उनकी टॉप फाइव फिल्मों की बात करें तो सबसे ज्यादा कमाई दे दे प्यार दे ने की जो 104.13 करोड़ रुपए थी। उसके बाद मरजांवा 48.04 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर है। यारियां मूवी ने 40.01 करोड़ रुपए की कमाई की और दे दे प्यार दे 2 अब तक 39 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है, वहीं थैंक गॉड 35 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर है। 

Box Office पर शुरुआत रही काफी धीमी 

दे दे प्यार दे 2 की शुरुआत Box Office पर काफी धीमी रही। एडवांस बुकिंग 11 नवंबर से ही शुरू हो गई थी लेकिन आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन बिना ब्लॉक टिकट के 25.96 लाख और ब्लॉक टिकटों के साथ 1.46 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले ऐसी अपेक्षा की जा रही थी की प्री रिलीज सेल से Box Office पर फिल्म की काफी अच्छी कमाई होगी, हालांकि दूसरे और तीसरे दिन की कमाई काफी अच्छी रही और फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 

दे दे प्यार दे  का सीक्वल है दे दे प्यार दे 2

2019 में दे दे प्यार दे रिलीज हुई थी जिसका सीक्वल है दे दे प्यार दे 2। आपको बता दे इस फिल्म में अजय देवगन ने 52 साल के आशीष मेहरा का किरदार निभाया था जो तलाक के बाद लंदन में एक फेमस इन्वेस्टर के रूप में जाना जाता है। पहले पार्ट में अजय देवगन के परिवार की कहानी दिखाई गई थी कि कैसे अजय देवगन रकुल प्रीत और आयशा को अपने परिवार से मिलने ले जाते हैं। कॉफी ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद आशीष और आयशा को अपने रिश्ते के लिए मंजूरी मिलती है। 

क्या है दूसरे पार्ट की कहानी? 

फिल्म के दूसरे पार्ट में आयशा आशीष को अपने फैमिली से मिलवाने ले जाती है, जहां उसके माता-पिता रहते हैं। शुरुआत में वो इस रिश्ते को मंजूर नहीं करते हैं लेकिन काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद क्या आयशा के माता-पिता आशीष को आयशा के लिए परफेक्ट मान पाएंगे ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा।