Upcoming Movies in 2026: अगर आप भी फिल्में देखने की शौकीन है तो आपके लिए ये खबर बहुत ही कमाल की होने वाली है क्योंकि 2026 में एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े सितारे बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्में ला रहे हैं यानि बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है बवाल! हालांकि सबका जोनर अलग है लेकिन दोनों सुपरहीरो के फैंस को काफी मजा आने वाला है। कौन सी है ये फिल्में और कब रिलीज होगी लिए जानते हैं-
नए साल की नई फिल्में (Upcoming Movies in 2026 2025 को विदा होने में केवल एक महीने का समय बाकी है और उसके बाद आएगा 2026, जो अपने साथ लाएगा बहुत सी खुशियां और एंटरटेनमेंट। इंडियन सिनेमा अपने चहीते दर्शकों के लिए काफी कुछ नया लेकर आ रहा है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड, 2026 में एक नहीं बल्कि 10 बड़ी फिल्में रिलीज होगी। इनकी स्टार कास्ट कमाल की है और बजट तो काफी अच्छा है। हालांकि जोनर अलग है लेकिन एंटरटेनमेंट भरपूर है।
इन जोनर में रिलीज होगी फिल्म
Upcoming Movies in 2026 की बात करें तो आने वाले साल में सस्पेंस हॉरर, माइथॉलजी, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है यानि बिना रुके हर जोन में लीजिए मजा ही मजा। डिटेल से ये तो साबित हो रहा है की फिल्म इंडस्ट्री ने अपने हर तरह के दर्शक का ख्याल रखा है और 10 फिल्में रिलीज करने जा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री एक के बाद एक कमाल की फिल्में रिलीज करने जा रही है।
अगले साल रिलीज़ होगी ये बड़ी फिल्में (Upcoming Movies in 2026)
आने वाली फिल्मों में शामिल है थलपति विजय और प्रभास की फिल्म द राजा साब और जन नायकन। इन दोनों फिल्मों को 9 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। जन नायकन में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के साथ-साथ पूजा हेगडे ने भी अहम किरदार निभाया है।
The Raja Sab का ट्रेलर है कमाल का-
Jan Nayagan का ट्रेलर भी पीछे नहीं है-
23 जनवरी को बॉर्डर 2 को रिलीज किया जाएगा जो सनी देओल की मल्टी स्टार फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर 2026 में बॉर्डर 2 (Upcoming Movies in 2026) तहलका मचाने के लिए तैयार है। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी।
19 मार्च और 26 मार्च को केजीएफ स्टार यश की टॉक्सिक और पेड्डी फिल्म रिलीज होने जा रही है। टॉक्सिक में यश के अपोजिट कियारा आडवाणी देखने को मिलेगी और पेड्डी में जाह्नवी कपूर ने अहम किरदार निभाया है।
देखिए पेड्डी का धमाकेदार ट्रेलर:
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 जून तक बॉक्स ऑफिस में गदर काटने आ सकती है, इसे 12 जून को रिलीज किया जाएगा।
15 अगस्त 2026 को प्रभास की एक और बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका नाम फौजी है। वही रामायण का पहला पार्ट अगले साल दिवाली तक रिलीज किया जा सकता है जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी देखने को मिलेंगे।
शाहरुख खान की किंग का टीजर अभी रिलीज हो चुका है जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि ये मल्टीस्टारर फिल्म 2026 में ही रिलीज होने जाएगी। इतना ही नहीं बॉलीवुड में मोहनलाल की फिल्म “दृश्यम 3” को भी अगले साल रिलीज किया जा सकता है।
यानि 2026 रहने वाला है एंटरटेनमेंट से भरपूर। बस इंतजार है इन बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज होने का फिर देखना है कि बॉक्स ऑफिस में कौन सी फिल्म मचाती है बवाल।
