बिग बॉस 19 (Big Boss 19) धीरे-धीरे बढ़ रहा है फाइनल की ओर। Big Boss Family Week में अशनूर कौर के पापा ने जैसे ही घर में एंट्री की सबसे पहले तो वो एक एंग्री यंग मैन के तरह नजर आए लेकिन धीरे-धीरे घर वालों से मिलने के बाद उन्होंने घर वालों को ही अपना दीवाना बना दिया। उनके हाथ का खाना सबको इतना पसंद आया कि किचन में ही मच गया धमाल। सभी अशनूर कौर के पिता के साथ काफी घुल मिलकर रहे और वो भी एक घर के सदस्य की तरह ही घर में रहे ना कि मेहमान की तरह।
Big Boss 19: कमाल के शेफ है अशनूर के पिता
घर में एंट्री करने के बाद सबको पता चला कि वो न सिर्फ प्यारे पिता है बल्कि एक बेहतरीन शेफ भी है। उन्होंने घर में बटर चिकन और मटर पनीर बनाया जिसका सामान बिग बॉस की तरफ से भेजा गया। अशनूर के पिता का सहयोग किया शाहबाज और कुनिका के बेटे अयान ने।
घरवालों को बनाया दीवाना
जैसे ही उनके हाथ से बने स्वादिष्ट खाने को घर वालों ने खाया सभी उनके फैंस बन गए। सोशल मीडिया में वो पंजाबी पापा के नाम से वायरल होने लगे। सभी लोग उनकी कुकिंग स्किल की काफी तारीफ कर रहे हैं। किचन में मस्ती भरा माहौल था और घर का माहौल भी बहुत ही खुशनुमा था। आप भी देखिए ये वीडियो-
तान्या को हुआ अपनी गलती का एहसास
बिग बॉस फैमिली वीक होता ही ऐसा है। घरवाले भले ही आपस में क्यों ना लड़ झगड़ ले लेकिन जब फैमिली वीक (Big Boss Family Week) आता है तो सभी पुरानी बातें भूलकर एक हो जाते हैं। तान्या ने अशनूर की बॉडी शेमिंग की थी उसे लेकर वो अशनूर के पिता से माफी मांगती है। उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और वो कहती है कि वो आज के बाद अशनूर तो क्या किसी को भी इस तरह से नहीं कहेगी।
कुनिका ने अशनूर के पिता को कहा समधी
जब फैमिली वीक में कुनिका के बेटे अयान की एंट्री हुई थी तो उन्होंने अशनूर को अपनी बहू कहा था वही जैसे ही अशनूर के पिता की एंट्री होती है तो कुनिका मजाक मजाक में उन्हें अपना समधी कहकर कर बुलाती है, इस पर सारे घर वाले हंसने लगते हैं।
Family week ने बनाया घर का माहौल खुशनुमा
Big Boss 19 के फैमिली वीक की वजह से घर का माहौल खुशनुमा हो गया है। शहबाज की मस्तियां और पंजाबी पापा के देसी तड़के घर के माहौल को हल्का-फुल्का कर रहे हैं। इतना नहीं एपिसोड में जब गौरव की वाइफ की एंट्री होगी तो घर का माहौल और भी रोमांटिक होने वाला है। आप भी देखिए ये वीडियो-
