Rakul Preet Singh, दे दे प्यार दे 2 की सक्सेस का लुत्फ उठा रही है।  उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसी बीच उनका एक बड़ा स्टेटमेंट सामने आया है। आपको बता दें, आपको भले ही De De Pyar De 2 फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन का रील लाइफ रोमांस देखने को मिल जाएगा लेकिन अपनी रियल लाइफ में रकुल प्रीत सिंह ने अजय देवगन के बारे में कुछ और ही बात कह दी। उन्होंने कहा कि वो और अजय देवगन कभी भी दोस्त नहीं बन सकते। आखिर इतनी बड़ी बात उन्होंने कैसे कह दी और इसका कारण क्या है? आईए जानते हैं- 

Rakul Preet Singh इसलिए नहीं मानती है अजय को अपना दोस्त 

रकुल प्रीत सिंह में बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में ये स्पष्ट किया कि वो और अजय देवगन दोस्त नहीं है और ना ही कभी बन सकते हैं। उनका अजय के साथ रिश्ता रिस्पेक्टबल है क्योंकि वो उनसे न सिर्फ उम्र में बड़े हैं बल्कि काफी सीनियर भी है। रकुल, अजय की तारीफ करते हुए कहती है कि अजय देवगन काफी कमाल के इंसान है और उनके लिए वो हमेशा सर ही रहेंगे। 

De De Pyar De 2 में हिट रही जोड़ी 

दे दे प्यार दे की तरह दे दे प्यार दे 2 में रकुल और अजय की जोड़ी काफी हिट रही। Sanilk की रिपोर्ट की माने तो बीते 7 दिनों में ये फिल्म 51.10 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन अंशुल वर्मा ने किया है। इसमें रकुल और अजय देवगन के अलावा जावेद जाफरी, आर माधवन,  जावेद जाफरी, इशिता दत्ता और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। 

De De Pyar De 2 की स्टोरी रही हिट 

दे दे प्यार दे का सीक्वल है दे दे प्यार दे 2,जिसमें कहानी को आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है कि रकुल के घर वालों से मिलने जाते हैं अजय देवगन। वहां पर जो इमोशनल, कॉमेडी और रोमांस के तड़के लगते हैं वो कमाल के हैं। अजय देवगन को फिल्म में रकुल से काफी बड़ा दिखाया गया है और जब वो उनके माता-पिता से मिलने जाते हैं तो उनके माता-पिता उन्हें दामाद के रूप में एक्सेप्ट करने से हिचकिचाते हैं लेकिन आखिर में वो अपनी बेटी की खुशी के लिए मान जाते हैं, लेकिन कहानी के शुरू और आखिरी के बीच में होता है बहुत सारा ड्रामा और रोमांस, जिसका मज़ा फिल्म देखकर ही उठाया जा सकता है। तो अगर आप भी अभी तक दे दे प्यार दे 2 नहीं देख पाए हैं तो आज ही अपने सिनेमा घर की सीट बुक करा ले।