Bigg Boss 19 Winner के बारे में हर कोई जाना चाहता है फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के घर वाले घर के अंदर आए उन्होंने हाउस मेट्स के साथ टाइम स्पेंड किया। कुनिका सदानंद के बेटे भी बिग बॉस (Bigg Boss 19) के शो में आए थे जहां पर उन्होंने अपना ऑब्जरवेशन बताया कि इस बार बिग बॉस 19 का विनर (Big Boss 19 Winner) कौन बन सकता है। आइए जानते हैं कुनिका के बेटे अयान लाल के हिसाब से बिग बॉस टॉप 5 फाइनलिस्ट(Big Boss 19 Top 5 Finalist) कौन होंगे?
Bigg Boss 19 Winner Prediction, ये होंगे Top 5
बिग बॉस के घर में टाइम स्पेंड करने के बाद अयान ने मिर्ची प्लस से बातचीत की जहां उन्होंने Big Boss 19 Winner Prediction शेयर किया। उनके अनुसार अगर बिग बॉस के विनर की बात की जाए तो उनकी मां ही विनर है, लेकिन टॉप फाइव लिस्ट में गौरव, अमाल, तान्या मित्तल फरहाना और आशनूर कौर शामिल है।
Bigg Boss 19 Top 3 में ये हो सकते हैं शामिल
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के टॉप 3 के तौर पर जब उनसे क्वेश्चन पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टॉप 3 में फरहाना, गौरव और अमाल जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वो चाहते हैं कि बिग बॉस का शो उनकी मां को कुनिका ही जीते।
Bigg Boss 19 में इस हफ्ते लगेगा ट्विस्ट का तड़का
जहां कुनिका के बेटे आया लाल ने बिग बॉस 19 के विनर (Bigg Boss 19 Winner) के प्रेडिक्शन के तौर पर गौरव खन्ना का नाम लिया वही हम आपको बता दे कि इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए भी गौरव के साथ-साथ अमाल, फरहाना, अशनूर, मालती चाहर, तान्या मित्तल और कुनिका नॉमिनेटेड हैं। अब इस हफ्ते इस घर से किसका टिकट कटेगा ये तो वीकेंड का वार (Bigg Boss Weekend Ka War) ही बताएगा।
इस दिन होगा Big Boss 19 Finale
बिग बॉस फैंस को इंतजार है कि इस बार बिग बॉस 19 का विनर कौन बनेगा आपको बता दे Big Boss Rumors के अनुसार Big Boss 19 Grand Finale है 7 दिसंबर को, इस दिन Big Boss Fans को मिलेगा बिग बॉस 19 का असली विजेता कौन होगा।
