IPL 2026 Mini Auction: IPL 2026 की नीलामी आने वाले दिसंबर में होना है जिसमें आईपीएल की सारी फ्रेंचाइजी शामिल होने जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रचिन रविंद्र को रिलीज किए जाने के बाद वो बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी के नजर में है। रिपोर्ट की माने तो KKR, DC और CSK उन पर बोली लगाने की तैयारी में है। रचिन इस नीलामी का सबसे हॉट पिक साबित हो सकते हैं। अब कौन सी फ्रेंचाइजी के हिस्से में जाएंगे रचिन रविंद्र ये 16 दिसंबर को पता चलेगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स से हुए रिलीज़ पर फिर भी नज़रों में हैं रचिन 

16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL 2026 Mini Auction में रचिन के ऊपर दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स की नजरे भी टिकी हुई हैं। आपको बता दे आगामी सीजन से पहले CSK ने रचिन को रिलीज कर दिया था। टीम मैनेजमेंट में उन्हें वापस ऑप्शन पूल में भेज तो दिया लेकिन ऐसी न्यूज़ आ रही है कि उन्हें कम कीमत में सीएसके फिर से खरीदने की कोशिश कर सकती है। 

दिल्ली कैपिटल्स लगाएगी दांव 

रचिन पर दिल्ली कैपिटल्स की भी नजर हैं। टीम के सारे बल्लेबाज पावर प्ले में लगातार फ्लॉप रहे इसलिए रचिन रविंद्र इस बार आईपीएल 2026 में टीम की बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं क्योंकि वो पावर प्ले में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। अगर DC टीम IPL 2026 Auction में उन्हें अपने हिस्से में कर लेती है तो वो टीम की बल्लेबाजी की समस्या का समाधान बनकर सामने आ सकते हैं।

रचिन पर है KKR की नज़रे 

IPL 2026 Mini Auction मे रचिन रविंद्र पर DC के साथ साथ KKR की भी नज़रे हैं। टीम में इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। वेंकटेश अय्यर रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी काक जैसे बड़े नाम टीम से रिलीज कर दिए गए हैं। इस समय टीम ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है जो पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन दिखा सके, ऐसे में टीम के लिए रचिन से अच्छा नाम कोई हो ही नहीं सकता। अब देखना ये है कि वो अपने प्लान में कितना सफल होती है।