iQOO 15 स्मार्टफोन को आने वाली 26 नवंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है। अगर आपका बजट अच्छा है और आप खरीदना चाहते हैं ऐसा स्मार्ट फोन जो न् सिर्फ हाई क्वालिटी के स्पेसिफिकेशन के साथ आता हो बल्कि देखने में आकर्षक हो तो आईक्यू का ये स्मार्ट फ़ोन आपके लिए हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन। iQOO E-store पर इसकी प्री बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है। किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले जरूरी होता है उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना। आज हम आपको आईक्यू के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले बताएंगे iQOO 15 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में, ताकि आप सही समय पर सही स्मार्टफोन का सिलेक्शन कर पाए।
iQOO 15 Specifications
iQOO का न्यू फ्लैगशिप हैंडसेट अगले सप्ताह 26 नवंबर भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है, जिसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। iQOO 15 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड है। ये फोन मल्टीटास्किंग के लिए हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन। अगर आप हेवी गेमिंग के शौकीन हैं तो आइ क्यू का ये फ़ोन आपको विदाउट लैगिंग हेवी गिविंग काम मज़ा दे सकता है।
iQOO 15 Camera Unit
iQOO 15 के कैमरा यूनिट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप देखने को मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है जो Sony IMX 921 के सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें दो अन्य 50 MP के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 32 एमपी का कैमरा देखने को मिल जाएगा, जिससे हाई क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक की जा सकती है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हो या सेल्फी लवर दोनों तरह के यूजर्स के लिए परफेक्ट है ये स्मार्टफोन।
Storage Capacity
iQOO 15 की स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसकी RAM 12 GB और इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी 256 GB की है। बिग फाइल सेव करना हो या हाई क्वालिटी के वीडियो इस स्मार्टफोन में आप आसानी से सेव कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO 15 के इस स्मार्ट फोन को 16 GB RAM और 512 GB के इन्टर्नल स्टोरेज के साथ मार्केट मे लॉन्च किया जा सकता है। यानि फोन के दो स्टोरेज ऑप्शन मार्केट मे मचा सकते हैं तहलका।
iQOO 15 Battery Capacity
अगर आप खरीदना चाहते हैं लोंग लास्टिंग बैट्री कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन तो iQOO का ये नया स्मार्टफोन 7000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जिसे सपोर्ट करता है 100 वाट का वायर्ड और 40 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम। कम समय में फुल चार्ज होकर ये स्मार्टफोन देगा लॉन्ग लास्टिंग बैकअप।
मुख्य स्पेसिफिकेशन (Key Specifications of iQOO 15) |
|
| डिस्प्ले (Display) | 6.85 Inch |
| प्रोसेसर (Proccessor) | Snapdragon 8 Elite Gen 5 |
| फ्रंट कैमरा (Front Camera) | 32-MP |
| रियर कैमरा (Rear Camera) | 50 MP + 50 MP + 50 MP |
| रैम(RAM) | 12 GB |
| स्टोरेज(Internal Storage) | 256 GB |
| बैटरी क्षमता(Battery Capacity) | 7,000 mAh |
| ओएस (OIS) | एंड्रॉ़यड 16 |
| रिज़ॉल्यूशन(Screen Resolution) | 1,440×3,168 पिक्सल |
