120 Bahadur Box Office Collection: फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर ने भले ही धीमी शुरुआत की हो लेकिन दूसरे दिन इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली। आपको बता दें कि 120 बहादुर फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म थी जो 85 करोड़ के बजट में बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी भारत और चीन के 1962 के युद्ध पर आधारित है। आईए जानते हैं फिल्म के संबंध में क्या कहते हैं सैक्निल्क के आंकड़े? 

120 Bahadur Box Office Media Collection

फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर (Farhan Akhtar Movie 120 Bahadur) का बजट 85 करोड़ है लेकिन अभी तक ये फिल्म केवल 7.5 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। फिल्म के कुल बजट के मुकाबले ये आंकड़ा काफी कम है लेकिन जिस तरह से फिल्म ग्रो कर रही है उसे उम्मीद लगाई जा रही है की फिल्म अपनी कमाई के बजट को पार कर लेगी। आपको बता दे कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.25 करोड़ तक ही थी लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ की कमाई कर ली। बात करें वर्ल्ड वाइड आंकड़ों की तो फिल्म का आंकड़ा 10 करोड़ पार कर गया है।

120 Bahadur की कहानी है दमदार 

120 Bahadur Movie की कहानी की बात करें तो कहानी काफी दमदार है इस कहानी में 13वीं कुमाऊं रेजीमेंट के रेजांग ल ने बर्फीले मौसम में भी 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया। – 24 डिग्री का टेंपरेचर था और सैनिकों के हथियार जम गए थे लेकिन अपने सरहद की रक्षा की कसम खाए हुए सैनिकों ने जिस तरह से अपने प्राणों की बलि देकर अपने सरहद की सुरक्षा की वो वाकई में नमन करने वाली है। ऐसा माना जाता है कि युद्ध में 120 जवान में से 114 जवान शहीद हो गए थे लेकिन इन जवानों ने 3000 से ज्यादा सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

120 बहादुरों के सामने पस्त पड़ गए चीन के 3000 सैनिक 

चीनी सैनिक भले ही आधुनिक हथियारों से लैस थे लेकिन भारतीय सैनिक ने 1000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया था। भारत के 120 सैनिकों के सामने 3000 चीनी सैनिको के हौसले पस्त पड़ गए।