Nano Banana Pro इस समय इंटरनेट की दुनिया में खूब Viral हो रहा है। जैसे ही Nano Banana 2 लॉन्च हुआ सोशल मीडिया पर छा गया। कुछ लोग इसे Nano Banana Pro को कह रहे हैं तो कुछ लोगों से Nano Banana 2 का नाम दे रहे हैं। नाम कुछ भी लेकिन ये नाम इंटरनेट की दुनिया से तहलका मचा रहा है। आखिर क्या है नैनो बनाना 2, जिसने इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचा रखा है। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
Nano Banana Pro, Google का नया एडिटिंग मॉडल
AI की इस दुनिया में Google DeepMind की तरफ से एक नया इमेज जेनरेशन मॉडल पेश किया गया है, जिसे नैनो बनाना 2 या नैनो बनाना प्रो का नाम दिया गया है। ये मॉडल अब अपने पहले वाले मॉडल से ज्यादा तेज शक्तिशाली और प्रोफेशनल आउटपुट देता है। इतना ही नहीं ये एडिटिंग मॉडल 2K से लेकर 4K तक का हाई रिजोल्यूशन विजुअल बना सकता है। इसमें कलर ग्रेडिंग, लाइटिंग एडजस्टमेंट, स्मूथ कंपोजिशन और डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं जो आपकी इमेज एडिटिंग के एक्सपीरियंस को बनाते हैं और भी बेहतर।
क्लियर टेक्स्ट लिखने में सक्षम है Nano Banana Pro
Nano Banana Pro की सबसे खास बात है कि ये किसी भी भाषा में बहुत ही क्लियर और सटीक text लिखने में सक्षम है। आपको बता दे अभी तक किसी भी तरह की इमेज मॉडल में ऐसा नहीं देखा गया है। अगर आप इससे किसी भी विषय में इंफोग्राफिक बनाने के लिए कहते हैं तो ये गूगल सर्च से रियल और अपडेटेड डाटा निकलता है और उससे जुड़ा पूरा डिजाइन तैयार कर देता है।
Nano Banana vs Nano Banana Pro
नैनो बनाना का पहला मॉडल अपने मजेदार इमेज और फास्ट एडिटिंग फीचर्स के कारण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ लेकिन इसकी कुछ लिमिटेशन थी जिसकी वजह से ये कभी-कभी गलत या Erased Text का आउटपुट देता था लेकिन Nano Banana Pro ने Nano Banana की सारी कमियों को पूरा कर दिया है, इसमें न सिर्फ 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करने वाला फीचर ऐड किया गया है बल्कि बेहतर राइटिंग, कंट्रास्ट मल्टी लैंग्वेज टेक्स्ट एडिटिंग, गूगल सर्च बेस्ड रियल टाइम डाटा और बेहतरीन डिजाइन स्टाइल जैसे फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं।
यूजर्स को आएगा और भी मजा
अगर यूजर्स नैनो बनाना 2 को किसी भी तरह का prompt देते हैं तो नैनो बनाना प्रो न सिर्फ उससे जुड़ी इमेज बनाएगा बल्कि उससे संबंधित लेटेस्ट अपडेट का डाटा भी दिखा सकता है। इस फीचर को अभी Google Ads, Gemini App और वर्क स्पेस में रोल आउट किया जा रहा है। नैनो बनाना का ये नया वर्जन डिजाइनर, क्रिएटर्स और एड एजेंसीज के लिए काफी प्रोफेशनल और पावरफुल साबित हो सकता है।
असली नकली की पहचान करना होगा मुश्किल
गूगल की इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने जहां सहूलियत पैदा की है वही मुश्किलें भी बढ़ाई है क्योंकि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या इससे फेक न्यूज़ और तेजी से नहीं फैलेगी? क्योंकि नैनो बनाना 2 जो इमेज जनरेट करता है वो इतनी रियलिस्टिक होती है कि उससे असली और नकली की पहचान करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है।
